मोदीनगर : मोदी इलेक्ट्रोड कंपनी के मुख्य द्वार पर शनिवार शाम को गाड़ी से उतारते समय जमीन पर गिरने के दौरान ऑक्सीजन का सिलेंडर तेज धमाके के साथ फट गया। इस हादसे में एक मजदूर की मौके पर मौत हो गई जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को मेरठ के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
काफी समय से बंद पड़ी मोदी इलेक्ट्रोड कंपनी में रिपेयरिंग कार्य चल रहा है। शनिवार शाम को पौने छह बजे के आसपास ऑक्सीजन सप्लाई करने वाली एजेंसी मालिक का पुत्र एक कर्मचारी के साथ गाड़ी लेकर कंपनी के गेट पर पहुंचे। बताया जा रहा है कि दोनों ने ऑक्सीजन गैस का सिलेंडर गाड़ी से धकेल दिया। सिलेंडर काफी तेज गति के साथ जमीन पर गिर गया और तेज धमाके के साथ फट गया। धमाके की चपेट में आकर सिलेंडर उतारने वाले दो मजदूर लहूलुहान होकर काफी दूर जा गिरे। फैक्टरी में मौजूद कर्मचारियों ने तुरंत मजदूरों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर एक मजदूर कृष्ण कुमार (40वर्ष) पुत्र बालकराम निवासी फजलगढ़ को मृत घोषित कर दिया गया जबकि हालात गंभीर होने प्रतीक मोदी निवासी मोदीनगर को मेरठ के लिए रेफर कर दिया। सीओ मोदीनगर सुनील कुमार सिंह व नायब तहसीलदार कोमल पंवार, थानाप्रभारी जयकरण सिंह ने कर्मचारियों से जानकारी ली।
गाड़ी से सिलेंडर उतारते समय हादसा हुआ है। हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि एक की हालात गंभीर बनी हुई है। अभी तक इस मामले में कोई तहरीर नहीं आई। तहरीर आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।