बागपत. बागपत जनपद के शहर कोतवाली क्षेत्र में बेटे की हत्या के मामले में पैरवी कर रहे बाप को पर जानलेवा हमला किया गया है. पूरी वारदात शहर कोतवाली के हरचंदपुर गांव की है. यहां वकील नाम के शख्स पर आधा दर्जन लोगों ने फायरिंग कर दी, जिसमें वकील के पैर में गोली लगी है और वह बाल-बाल बच गये. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने वकील को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उसका इलाज चल रहा है.
वकील ने बताया कि कुछ दिन पूर्व गांव के ही कुछ लोगों ने उसके बेटे की हत्या कर दी थी और बेटे की हत्या के मामले में वह पैरवी कर रहे हैं. इसी के चलते उसके विरोधी पक्ष उसकी हत्या करने के लिए उस पर हमला किया है. वकील ने कहा कि वो 4 हमलावरों को पहचानते हैं, जबकि बाकी दो लोग अज्ञात बताए जा रहे हैं. वारदात को अंजाम उस वक्त दिया गया जब वकील अपनी दुकान से घर जा रहा था. फिलहाल पुलिस ने घायल वकील को जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया है और उनकी शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया है.