मोदीनगर : कस्बा पतला में जरूरतमंदों काे तहसील प्रशासन की तरफ से कंबल वितरण किया गया। मुख्य अतिथि सांसद डा. राजकुमार सांगवान रहे। इस दौरान 200 से अधिक जरूरतमंदों को कंबल दिये गए। सांसद ने कहा कि जरूरतमंदों की मदद के लिए वे हमेशा तैयार है। पूरी कोशिश है कि सर्दी में किसी जरूरतमंद को परेशानी का सामना करना पड़े। इस मौके पर एसडीएम अजित कुमार, तहसीलदार रजत सिंह, रालोद जिलाध्यक्ष रामपाल चौधरी, पतला नगर पंचायत चेयरमैन रीता चौधरी, देवेंद्र चौधरी आदि उपस्थित रहे।
