विश्व हिंदू परिषद् बंजरंग दल जिला गाजियाबाद का अभ्यास वर्ग मोदी नगर स्थित वर्कर्स क्लब में आयोजित हुआ जिसमें जिला अध्यक्ष श्रीमान भोपाल प्रधान जी की अध्यक्षता मे अभ्यास वर्ग का कार्यक्रम भारत माता के चित्र के सामने दीप प्रज्ज्वलित करके ओम के उच्चारण के साथ और भारत माता के उदघोष के साथ मुख्य अतिथि जिला संगठन मंत्री अंकुर जी भाईसाहब, जिला मंत्री पंडित जय भोले, जिला सुरक्षा प्रमुख अंशुल जी, जिला विद्यार्थी प्रमुख अनुराग जी की मोदीनगर अध्यक्ष अजय चौधरी जी व मुरादनगर अध्यक्ष पवन चौधरी जी ने किया और अभ्यास वर्ग मे संगठन की आचार पद्धति के अनुसार तीन बार ऊं के उच्चारण के साथ एकात्मकता मंत्र एवम विजय महामंत्र के साथ कार्यक्रम की शुरूआत करते हुए सनातन संस्कृति और कार्यकर्ताओं को संगठन मे कार्य करने की आचार पध्द्ति बताई गई और हिंदू बहिन बेटियो पर हो रही बलात्कार जैसी घटनाओं की घोर कडी निंदा करते हुए शासन प्रशासन और अदालतों से मांग की गई कि ऐसे दुष्ट प्रवृति के असामाजिक तत्वों को तुरन्त गिरफ्तार करके फांसी की कठोर सजा दी जाए जोकि पूरी मानवता के लिए एक बदनुमा दाग है और हिंदू समाज की एकजुटता का आवाहान किया गया और जाति वादी विचार धाराओं से सभी को किनारा करके हिंदुत्व की एकजुटता के लिए सभी को मिलकर कार्य करना चाहिए और जय श्री राम और भारत माता की जय के नारो के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ जिसमे मोदीनगर से गौ रक्षा प्रमुख ललित कौशिक जी, सह गौ रक्षा प्रमुख ऋषभ जी, वार्ड अध्यक्ष सतीश जी,सह संयोजक अनुज प्रजापति जी, अंकित कुमार, अनिरुद्ध माहेश्वरी, मुनेन्द्र, मुकेश, लोकेश व मुरादनगर से नगर मंत्री गुरूदत जी, संयोजक अवि जी, ग्राम सरना अध्यक्ष पवन जी, योगी जी आदि इत्यादि कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी बंधु शामिल हुए ।