मोदीनगर : कोतवाली क्षेत्र के गांव कैथवाड़ी में ससुरालियों को दहेज में कार और 10 लाख रुपये नहीं मिलने विवाहिता को पीटकर घर से निकालने का मामला सामने आया है। पति समेत चार ससुरालियों पर केस दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। निवाड़ी थाना क्षेत्र के गांव कैथवाड़ी की रजनी देवी की शादी 2014 में बागपत के शक्ति सिंह के साथ हुई थी। आरोप है कि शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष के लोग दहेज में कार व 10 लाख रुपये लाने के लिए उनपर दबाव बनाने लगे। आए दिन मारपीट की जाने लगी। इसको लेकर दोनों पक्षों के बीच पंचायत भी हुई। उस समय ससुरालियों ने दहेज ना मांगने की बात कही। लेकिन कुछ समय बाद फिर से दहेज के लिए दबाव बनाना शुरू कर दिया। अब कुछ दिन पहले ससुरालियों ने उन्हें पीटकर घर से निकाल दिया। तभी से रजनी अपने मायके में रह रही है। रजनी की तरफ से थाने में शिकायत दी गई है। एसीपी मोदीनगर ने बताया कि पति शक्ति सिंह, सास गुड्डी देवी, जेठ दीपक और जेठानी रमा के खिलाफ केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।