लोनी दिल्ली के जोहरीपुर में कृपाल सिंह परिवार के साथ रहते हैं। वह दिल्ली ट्रांसपोर्ट कारपोरेशन डीटीसी में इंस्पेक्टर हैं। उनका बेटा कृष्णपाल सिंह डीटीसी में कंडक्टर है। उन्होंने बताया कि लोनी कोतवाली थाना क्षेत्र की सरला कुंज कॉलोनी में एकता मैरिज होम में गोद भराई का कार्यक्रम था। वह परिवार समेत इसमें शिरकत करने आए थे। पूरा कार्यक्रम संपन्न हो गया। वह मैरिज होम के बाहर खड़ी गाड़ी से कुछ सामान लेने के लिए आए थे। वहां से लौट कर मैरिज होम में खाना खाने के लिए जा रहे थी। इस दौरान उन्होंने रुपये से भरा बैग हाथ में ले रखा था। आरोप है कि तभी पहले से ही घात लगाए बैठे अपाचे बाइक सवार दो बदमाशों ने उनसे बैग लूट लिया। उनका आरोप है कि पुलिस बदमाशों को तो पकड़ नहीं पा रही, उल्टा उनसे अनुमति की कॉपी मांग रही है। एसएचओ लोनी कोतवाली ओपी सिंह ने बताया कि पीड़ित की ओर से शिकायत मिली है। मैरिज होम के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली जा रही है। जल्द बदमाशों को पकड़ लिया जाएगा।
नहीं पहना था हेलमेट, पीछे नहीं लिखा था नंबर
कृपाल सिंह ने बताया कि बदमाश पहले से ही घात लगाए बैठे थे। जैसे ही वह कार से उतरकर मैरिज होम में खाना खाने के लिए चले तभी बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया। पीड़ित ने बताया कि बाइक सवार बदमाशों ने हेलमेट नहीं पहना हुआ था। न ही उनकी बाइक पर पीछे नंबर लिखा हुआ था।