बहला फुसलाकर ले जाने का आरोप
मोदीनगर नगर की एक कॉलोनी निवासी युवती संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। परिजनों ने अनहोनी की आशंका जताते हुए तहरीर दी है। पुलिस ने एक युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर युवती की तलाश शुरु कर दी है। नगर की एक कॉलोनी निवाासी महिला की पुत्री बाजार से सामान लेने के लिए गई थी,लेकिन वापस नहीं आई। काफी तलाश करने के बाद भी जब वह नहीं मिली तो परिजनों ने एक युवक पर अपहरण करने का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर युवती की तलाश शुरु कर दी है।