मथुरा: मथुरा के पुलिस लाइन में उस समय हड़कंप मच गया जब एक महिला कांस्टेबल के सरकारी आवास में रह रही उसकी बहन की बेटी ने उसके 2 साल के बेटे की नस काट दी और उसके बाद अपनी भी नस काट ली. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
क्या है मामला?
मामला मथुरा के थाना सदर क्षेत्र स्थित पुलिस लाइन का है. जहां महिला कांस्टेबल के घर पर उसकी बहन की बेटी रह रही थी. इसी दौरान उसने 2 साल के मासूम की धारदार हथियार से नस काट दी. उसके बाद युवती ने खुद की भी नस काट ली. घटना की जानकारी होने पर आनन-फानन में दोनों को मथुरा के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों ने मासूम को मृत घोषित कर दिया. वहीं युवती का इलाज अभी जारी है. सूचना पाकर मौके पर पहुंचे आला अधिकारी ने पीड़ित परिवार से मुलाकात कर जानकारी ली.
घटनास्थल पर पहुंचे एसएसपी मथुरा गौरव ग्रोवर ने बताया कि अभी तक घटना का कारण नहीं पता चल सका है. फिलहाल मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई जारी है.