मोदीनगर
वैश्य संगठन की तरफ से बृहस्पतिवार को महाराजा अग्रसेन की जयंती के मौके पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान गोविंदपुरी स्थित अग्रसेन पार्क स्थित महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा पर लोगों ने बारी-बारी से माल्यार्पण किया। कार्यक्रम में नगरपालिका चेयरमैन विनोद वैशाली को सम्मानित किया गया। इस मौके पर महाराजा अग्रसेन की शौर्यगाथा सुनाई गई। उनके जीवन की मुख्य घटनाओं पर प्रकाश डाला गया। इस मौके पर सतेन्द्र गुप्ता, अमितेज जैन, राजेश गुप्ता, सुरेश सिंघल, बिट्टू बिश्नोई, डा. पूनम गर्ग, डा. अनिल गर्ग, सुशील जैन समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।