मोदीनगर
निवाड़ी के सुहाना-असदपुर नांगल मार्ग पर रविवार शाम बाइक सवार तीन बदमाशों ने दवा लेकर लौट रही महिला से सोने के कुंडल लूट लिए। पुलिस ने घटना की रिपोर्ट की है। बतादें कि निवाड़ी में तीन दिन में लूट की यह दूसरी घटना है। तीन दिन पूर्व बदमाशों ने पूर्व जिला पंचायत सदस्य और उनके परिवार से नकदी व बाली लूट की घटना को अंजाम दिया था।
असदपुर नांगल गांव निवासी सरिता देवी ने बताया कि रविवार को वह दवा लेने मोदीनगर गई थी। शाम के समय दवा लेकर वापस लौट रही थी। सरिता पैदल ही सुहाना- असदपुर नागल मार्ग से होते हुए घर जा रही थी। तभी रजवाहे की पटरी पर बाइक सवार तीन बदमाशों ने उन्हें धमकाते हुए उनसे कुंडल लूट लिए। महिला ने शोर भी मचाया मगर बदमाशों का कोई पता नहीं लगा। लगातार हो रही लूट की घटनाओं से क्षेत्र के लोगों में आक्रोश है। भाकियू नेता सतेन्द्र त्यागी ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र घटनाओं को खुलासा नहीं हुआ तो उनका सगंठन आंदोलन करेगा।
एसीपी ज्ञानप्रकाश राय ने बताया कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।