गाजियाबाद
पुराना विजयनगर में रहने वाली एक महिला ने पति समेत ससुराल वालों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। महिला का आरोप है कि पति ने उसकी नाक पर दांत से काटा और धमकी दी। आरोप है कि विरोध करने पर ससुराल वालों ने भी उसको धमकाया है।
शिकायतकर्ता आशा किरन ने बताया कि उनकी शादी विरेंद्र कुमार उर्फ बाबी से हुई है। उनके दो बच्चे हैं। ससुराल में उनका उत्पीड़न किया जाता है।
हत्या मामले में जमानत पर बाहर है आरोपित
आरोप है कि पति ने पूर्व में हत्या की वारदात की है, जिसमें वह इन दिनों जमानत पर जेल से बाहर है। 13 जुलाई को आशा किरन के साथ पति ने मारपीट की और उनकी नाक पर दांत से काट लिया। दोनों बच्चों के सामने गालियां दीं। आरोप है कि इस दौरान सास, ससुर और दोनों देवर यह सब देखते रहे, किसी ने विरोध नहीं किया।
इसके बाद पीड़िता ने फोन कर पुलिस से मामले की शिकायत की। पुलिस घर पहुंची और आरोपी को लेकर थाने गई, लेकिन बाद में उसे छोड़ दिया।
अफसरों के आदेश पर दर्ज हुई रिपोर्ट
वहीं, आरोपी ने घर पहुंच कर धमकी दी कि वह पहले ही हत्या कर चुका है, अब पुलिस से शिकायत कर मेरा क्या बिगाड़ लिया। थाने में लिखित शिकायत करने पर भी जब कार्रवाई नहीं की गई तो उच्चाधिकारियों से शिकायत की, जिसके बाद रिपोर्ट दर्ज की गई है।