मोदीनगर
नगर के प्रसिद्ध और पौराणिक सीकरी खुर्द गांव स्थित महामाया देवी मंदिर प्रांगण में बनाए गए ठाकुर बांके बिहारी मंदिर में बुधवार को भजन कीर्तन और वैदिक मंत्रोच्चार के बीच राधा-कृष्ण की प्रतीकात्मक मूर्तियों का प्राण प्रतिष्ठा हुई। ऐतिहासिक माहामाया देवी मंदिर प्रांगण में ठाकुर बांके बिहारी मंदिर बनने से इसकी शोभा और बढ़ गई है। महामाया मंदिर के महंत देवेन्द्र शास्त्री के नेतृत्व में विद्वानों ने पांच दिन पूर्व प्राण प्रतिष्ठा का अनुष्ठान शुरू किया।
बुधवार को सीकरी फटाक से मंदिर परिसर तक प्रभात फेरी निकाली गई। जाने माने भजन गायक चित्र विचित्र ने राधा रानी को समर्पित भजनों की प्रस्तुति से वातारण भक्तिमय कर दिया। इसके बाद प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम शुरू हुआ। वैदिक मंत्रोच्चार और जयकारों के बीच आचार्यों ने भगवान राधा कृष्ण की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की। दोपहर बाद कन्या भोज व भंडारे के साथ पांच दिवसीय धार्मिक आयोजन का समापन हो गया। वरिष्ठ भाजपा नेता स्वदेश जैन की ओर से इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस अवसर पर विधायक डॉ. मंजू शिवाच, नगर पालिका अध्यक्ष विनोद जाटव वैशाली,सतीश जैन, गौरव जैन, सौरभ जैन सहित नगर के तमाम गणमान्य मौजूद रहे।