मोदीनगर
गांव खिदौड़ा में हुए दोहरे हत्याकांड के बाद गंगनहर की पटरी पर जाम लगाने व सार्वजनिक सम्पत्ति को नुकसान पहुंचाने के मामले में निवाड़ी पुलिस ने 60 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। बता दे कि गत 21 जून की रात को गांव खिदौड़ा में रजवाहे मार्ग पर बाइक सवार पप्पू कुरैशी व उनके पुत्र शहजनावज उर्फ राजा निवासी गांव रसुलपुर धौलड़ी मेरठ की गोली मारकर हत्या कर दी थी। हत्या के बाद ग्रामीणों में पुलिस प्रशासन के खिलाफ रोष व्याप्त था। गत 22 जून की सुबह दस बजे के आसपास आरोपियों का एनकांउटर करने व उनके घर पर बुलडोजर चलाने की मांग को लेकर जिला मेरठ के गांव रसुलपुर धौलड़ी के ग्रामीणों ने गंगनहर पटरी पर जाम लगा दिया था। ग्रामीणों ने गंनगहर पटरी पर लगी रेंलिग तोड़ दी और अन्य सार्वजनिक सम्पत्ति को भी नुकसान पहुंचाया था। जाम लगाने से राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ा। घटना के बीस दिन बाद निवाड़ी थाने में तैनात दरोगा देवेन्द्र कुमार ने इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कराई है। एसीपी मोदीनगर ने बताया कि दरोगा की तहरीर पर 50 से 60 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। वीडियो के आधार पर आरोपियों की शिनाख्त कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।