मोदीनगर
वर्षा के सीजन में नगरपालिका मोदीनगर के कार्यों की पोल खुलती नजर आ रही है। जगह जगह जलभराव के बाद अब सड़क भी धंसने का मामला सामने आ गया। रविवार रात कस्बा रोड पर खाद के कट्टों से भरे ट्रक के पहिये सड़क में फंस गए। गनीमत रही कि चालक व परिचालक ने तुरंत ट्रक की एक तरफ स्टापर लगा दिए। वरना ट्रक पलट जाता, जिसके नीचे दबकर कई लोगों की जान जाती। ट्रक फंसने के चलते जाम की स्थिति बनी। देर रात ट्रक को खाली कराया गया और क्रेन की मदद से ट्रक बाहर निकाला। रविवार रात को परतापुर से एक ट्रक कस्बा रोड पर खाद के कट्टों की डिलीवरी करने आया था। ट्रक जब कस्बा रोड के बीच में पहुंचा तो अचानक सड़क धंस गई। जिसमें ट्रक के पहिये फंस गये। चालक व परिचालक तुरंत ट्रक से कूदे और ट्रक के साइड़ में स्टापर लगा दिये। जिसके चलते ट्रक नहीं पलटा। सूचना पर पुलिस भी पहुंचीं। रात में ही क्रेन मंगाई गई। ट्रक निकालने के बाद सड़क पर गड्ढा हो गया। नगरपालिका की तरफ से गड्ढे को कवर कराया गया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क की मरम्मत नहीं होने के चलते हादसा हुआ। यदि समय रहते इसकी मरम्मत करा दी जाती तो हादसा ना होता। नगरपालिका ईओ का कहना है कि जल्द सड़क की मरम्मत करा दी जाएगी।