GHAZIABAD, INDIA - APRIL 28: Indirapuram Police station where Vineesh Sharma, 30 prime accused in robbery cum CISF double murder case was found dead in the police lockup on April 28, 2013 in Ghaziabad, India. Probe has been ordered into the matter. (Photo by Sakib Ali/Hindustan Times via Getty Images)

गाजियाबाद

इंदिरापुरम कोतवाली क्षेत्र की पार्श्वनाथ सोसायटी के फ्लैट में कोऑपरेटिव विभाग से सेवानिवृत्त 75 साल के वीरेंद्र कुमार ने फंदे से लटककर जान दे दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतारकर जांच शुरू की। वह तीन साल से तनाव ग्रस्त थे।

पुलिस ने बताया कि मूलरूप से मेरठ के बेगमबाग स्थित हीरालाल बिल्डिंग के निवासी वीरेंद्र कुमार गुप्ता यूपी कोऑपरेटिव विभाग में ऑडिटर पद से सेवानिवृत्त थे। वह इंदिरापुरम की पार्श्वनाथ सोसायटी में किराये के फ्लैट में इकलौती बेटी वंशिका और पत्नी मधु के साथ रहते थे। पत्नी कई दिनों से बीमार हैं जबकि बेटी नोएडा की एक कंपनी में नौकरी करती है। शनिवार की शाम बेटी किसी काम से बाजार गई हुई थी। उनके घर पर बुजुर्ग की बहन मिलने आई थीं। उन्होंने कमरे में भाई वीरेंद्र के शव को लटके देखा तो तुरंत पति बृजपाल सिंह रस्तोगी को सूचना दी। वह शिप्रा चौकी गए और पुलिस को तत्काल सूचना दी। पुलिस जांच में आया कि बुजुर्ग तीन सालों से तनाव से ग्रस्त थे। उनका मेरठ से इलाज चल रहा था।

इंदिरापुरम एसीपी स्वतंत्र कुमार सिंह का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *