मोदीनगर
मोदीनगर तहसील में शनिवार को आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में भारतीय किसान यूनियन व राष्ट्रीय लोकदल ने मोदी शुगर मिल पर बकाया गन्ना भुगतान का मुद्दा उठाया। बड़ी संख्या में पहुंचे भाकियू पदाधिकारी तहसील सभागार में धरने पर बैठ गए। जिलाध्यक्ष बिजेंद्र सिंह ने कहा कि मोदी शुगर मिल पर किसानों का 150 करोड़ से अधिक बकाया है। लेकिन भुगतान नहीं हो रहा है। किसान परेशान हैं। समाधान दिवस की अध्यक्षता कर रहे सीडीओ अभिनव गोपाल ने जिला गन्ना अधिकारी प्रदीप कुमार को मौके पर बुलाया। जिला गन्ना अधिकारी ने जल्द भुगतान कराने का भरोसा दिलाया। पदाधिकारियों ने चेतावनी दी यदि जल्द भुगतान नहीं हुआ ताे बड़ा आंंदोलन किया जाएगा। इस दौरान गांव में लगाए जा रहे बिजली के मीटर का विरोध किया गया। साथ ही टूटी सड़कों की मरम्मत की मांग उठाई। सीडीओ अभिनव गोपाल के साथ सीएमओ डा. भवतोष शंखधर, एसडीएम डा. पूजा गुप्ता ने लोगों की शिकायतें सुनी। दस से दोपहर दो बजे तक समाधान दिवस जारी रहेगा। इस दौरान अपराध, प्रशासन, नगरपालिका समेत तमाम विभागों की कुल 64 शिकायतें आई, जिसमें चार का मौके पर ही निस्तारण करा दिया गया। राष्ट्रीय लोकदल युवा के जिलाध्यक्ष जयदीप सिंह के नेतृत्व में पदाधिकारी तहसील पहुंचे। उन्होंने शहर में जलभराव की समस्या को उठाया।उनके साथ सतेंद्र तोमर, रामभरोसेलाल मौर्य, अजित खंजरपुर, विपिन गुलिया आदि उपस्थित रहे। समाधान दिवस के दौरान शार्ट सर्किट भी हुआ, जिसके चलते करीब 15 मिनट तक बिजली गुल रही।