मोदीनगर
कृष्णाकुंज कालोनी के प्लाटों में भरा पानी निकालने के लिए शनिवार को पंपों को इस्तेमाल किया गया। लेकिन फिर भी प्लाट खाली नहीं हो सके। तिबड़ा-मानकी मार्ग पर तिबड़ा कट के निकट रजवाहे की पटरी बृहस्पतिवार दोपहर को टूट गई थी। जिससे पानी बहकर खेतों व कृष्णाकुंज कालोनी के प्लाट में भर गया था। लगातार पानी बहने के चलते लोगों को घरों में पानी आने का खतरा सताने लगा। समय से पानी बंद नहीं होता तो कृष्णाकुंज कालोनी के कई मकानों में पानी भरता। शनिवार को कालोनी में भरे पानी को निकालने का कार्य शुरू किया गया। पूरे दिन पानी निकालने का काम चलता रहा
