मोदीनगर एमएम डिग्री कॉलेज के सैकड़ों छात्रों ने बाजू पर काली पट्टी बांधकर आरक्षण विरोधी काला दिवस मनाया साथ ही राजचोपले को शहीद स्मारक का दर्जा दिए जाने की माँग। शनिवार को सैकड़ो छात्र एमएम डिग्री कालेज में एकत्रित हुए जहा उन्होंने कालेज में लगी युवराज सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रदांजलि अर्पित की इसके बाद सैकड़ो छात्र दिल्ली मेरठ मुख्य मार्ग से होते हुए गोविन्दपुरी पहुचे जहा उन्होंने छात्र संजय कौशिक की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।दरअसल 26 सितंबर 1990 को इसी तारीख को आरक्षण विरोधी आंदोलन के दौरान पुलिस की गोली लगने से दो छात्रों की मौत हो गयी थी।तब से क्षेत्र में छात्र संगठन आरक्षण विरोधी काला दिवस मनाते आ रहे है। इसी क्रम में सैकड़ो छात्र अपनी मांगों को लेकर राजचोपले पर बैठ गए। और चौराहे का नाम बदलकर शहीद स्मारक दर्जा दिए जाने की मांग की है।इस दौरान छात्रों ने अपनी मांगों से संबंधित एक ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर प्रियांशू सिंघल,योगेश तिवारी,मनीषा त्यागी, शक्ति नेहरा,लवी चौधरी,प्रदीप शर्मा,अमित पंडित, अभिषेक सिंह,प्रभात शर्मा आदि मौजूद रहे।