किसानों ने कृषि अध्यादेश बिल पास किए जाने के विरोध में काजमपुर गेट के सामने ट्रेक्टर ट्राली लगाकर दिल्ली मेरठ हाइवे को पूरी तरह जाम कर दिया।आक्रोशित किसानों ने भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया वही दिल्ली मेरठ हाईवे पर कई किलोमीटर तक लंबा जाम लग गया।घण्टो फसे यात्री पैदल ही अपने गतंव्य की और चल पड़े।आक्रोशित किसानों ने पास किए गए अध्यादेश बिल को वापस लिए जाने की मांग की है।वही धरना रत किसान नेता चौ नेपाल सिंह ने कहा वर्तमान सरकार किसानों को बंधुआ मजदूर बनाने की साजिश रच रही है।उन्होंने कहा आगामी चुनाव में किसान अपनी ताकत दिखाकर वर्तमान सरकार को उखाड़ फेंकने का काम करेगी वहीं स्थानीय पुलिस प्रशासन भी पूरी तरह मुस्तैद रहा।जाम की सूचना पर एसडीएम आदित्य प्रजापति पुलिस क्षेत्राधिकारी सुनील कुमार एवं इंस्पेक्टर क्राइम मुकेश नागर निवाड़ी थाना प्रभारी महेंद्र पाल सिंह मौके पर पहुंचे जहा किसानों ने अपनी मांगों से संबंधित एसडीएम आदित्य प्रजापति को ज्ञापन सौंपा कहीं जाकर किसानों ने दिल्ली मेरठ हाईवे से अपने वाहनों को हटाया। स्थानीय पुलिस प्रशासन ने बड़ी मशक्कत के बाद यातायात को सुचारू रूप से चालू कराया।