सादुल्लानगर उतरौला विधानसभा के सादुल्लानगर मंडल में सेक्टरों व बूथों पर पं. दीनदयाल उपाध्याय की जन्म जयंती पर कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित किया गया ।
सादुल्लानगर कार्यालय पर, मंडल अध्यक्ष अरविंद मिश्रा जी मंडल उपाध्यक्ष राधेश्याम गुप्ता जी महामंत्री रमेश चौहान जी महामंत्री अतुल उपाध्याय जी भाजपा के वरिष्ठ नेता रमेश चंद तिवारी जी सहकारिता प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष बहराइची प्रसाद गुप्ता जी पिछड़ा वर्ग के जिला अध्यक्ष दीपचंद जयसवाल जी बूथ अध्यक्ष लोटन गुप्ता जी राम बहोर बर्मा जी कोषाध्यक्ष विष्णु गुप्ता जी लल्लू गुप्ता जी आशीष कुमार गुप्ता जी आनंद गुप्ता जी पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने प. दीन दयाल जी के चित्र पर पुष्प अर्पित करके उन्हें नमन् वंदन किया एवं सेक्टर प्रभारी सेक्टर संयोजक भूत अध्यक्ष एवं मंडल कार्यसमिति के सदस्य उपस्थित रहे.