जम्मू. जम्मू-कश्मीर के कटरा में स्थित माता वैष्णो देवी मंदिर के दर्शन करने के लिए हर साल लाखों श्रद्धालु पहुंचते हैं. पिछले कुछ सालों में श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने पहाड़ों पर होने वाली इस यात्रा को काफी सुगम बनाया है. इसी कड़ी में श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने जम्मू कश्मीर के रियासी जिले में तीर्थयात्रा मार्ग पर 9 ‘हेल्थ एटीएम’ स्थापित करने के लिए एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किये हैं. एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी.

उन्होंने बताया कि हेल्थ एटीएम 10 मिनट के अंदर 50 से अधिक मापदंडों की तुरंत जांच कर सकते हैं, इनमें ब्लड प्रेशर, डायबिटीज, शरीर का तापमान, ऑक्सीजन लेवल, BMI (बॉडी मास इंडेक्स), शरीर में वसा सूचकांक, निर्जलीकरण और नब्ज की गति शामिल है. अधिकारी ने कहा कि श्राइन बोर्ड ने स्वास्थ्य एटीएम और कटरा में एक टेलीमेडिसिन स्टूडियो के लिए हेवलेट पैकार्ड एंटरप्राइज के साथ समझौता किया है.

ये भी पढ़ें- यूपी के इस शहर से चल सकती है देश की पहली स्लीपर वंदेभारत ट्रेन, 12 घंटे में पहुंचेगी दिल्ली, जानें सबकुछ

गर्मी के सीजन में पहुंचेंगे लाखों श्रद्धालु
इससे पहले माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड (Mata Vaishno Devi Shrine Board) ने पिछले साल दिसंबर में श्रद्धालुओं के लिए दिशा-निर्देश जारी किए थे. इनमें यात्रा पर्ची और बोर्ड के आधिकारिक गेस्ट हाउस में ठहरने के लिए पहले से रिजर्वेशन कराने को कहा गया था.

चूंकि गर्मी की छुट्टियों का सीजन शुरू होने वाला है इसलिए श्राइन बोर्ड कटरा पहुंचने वाले श्रद्धालुओं के लिए बेहतर यात्रा इंतजाम की तैयारी में जुटा है. वहीं, भारतीय रेलवे ने कटरा के लिए स्‍पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है.

उत्‍तर रेलवे के चीफ पब्लिक रिलेशन ऑफिसर के अनुसार, श्री माता वैष्णों देवी कटड़ा -हरिद्वार के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है. ट्रेन 04676 कटरा से 7 अप्रैल को चलेगी और अगले दिन सोमवार 8 अप्रैल को 04675 हरिद्वार से चलेगी.

(भाषा से इनपुट के साथ)

Tags: Indian railway, Mata Vaishno Devi, Vaishno Devi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *