<p>धरती पर सोना हर जगह नहीं मिलता. ऐसा इसलिए क्योंकि ये धरती पर नहीं बनता. दरअसल, वैज्ञानिक मानते हैं कि ये स्पेस से धरती पर आया है. गोल्ड के अलावा प्लैटिनम भी स्पेस से ही धरती पर आया है. चलिए आज इस आर्टिकल में आपको बताते हैं कि आखिर कौन सोना धरती पर ले आया. क्या इसके पीछे एलियन्स का हाथ है या फिर ये धरती पर उल्कापिंडों के जरिए आए.</p>
<p><strong>धरती पर कैस आए गोल्ड</strong></p>
<p>नासा (NASA) के वैज्ञानिकों ने इस पर वर्षों रिसर्च किया. अंत में जो नतीजे आए वे हैरान करने वाले थे. दरअसल, ‘एस्ट्रोनॉमी’ में पब्‍ल‍िश रिपोर्ट के अनुसार, वैज्ञानिकों का मानना है कि जब धरती बनी तो उस वक्‍त यहां सोना मौजूद नहीं था. अब सवाल उठता है कि बाद में फिर धरती पर सोना आया कैसे. वैज्ञानिक मानते हैं कि दशकों तक कई भूमंडलीय पिंड धरती से टकराते रहे और लगभग करीब 4 बिलियन साल पहले पृथ्‍वी पर कुछ उल्कापिंड गिरे और यही अपने साथ सोना और प्‍लेटिनम धरती पर लेकर आए. कहा जाता है कि जब धरती पर सोना आया तो, उस वक्‍त को साइंस की भाषा में लेट अक्रीशन कहा गया. इस रिसर्च से ये तो साफ है कि एलियन वाली थ्योरी गलत है और धरती पर सोना उल्कापिंडों के माध्यम से आया इसीलिए उसे स्पेस धातु भी कहते हैं.</p>
<p><strong>किसके पास है सबसे ज्यादा सोना?</strong></p>
<p>हाल ही में फोर्ब्स इंडिया ने मार्च 2024 तक की एक रिपोर्ट पब्लिश की. इस रिपोर्ट के अनुसार, वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल ने साल 2023 के चौथे क्वार्टर के हिसाब से बताया था कि इस समय अमेरिका के पास सबसे ज्यादा सोना है. अमेरिका के पास लगभग 8.133.46 टन सोना मौजूद है. वहीं जर्मनी इस मामले में दूसरे नंबर पर है. जर्मनी के पास 3,352.65 टन सोना रिजर्व में मौजूद है. जबकि, तीसरे नंबर पर इटली है. इटली के पास 2,451.84 टन सोना मौजूद है.</p>
<p><strong>धरती पर कितना सोना मौजूद है?</strong></p>
<p>साल 2020 में बीबीस ने इस पर एक स्टोरी की थी. जिसके अनुसार, अमेरिकी जियोलॉजिकल सर्वे ने अंदाजा लगाया है कि धरती के भीतर फिलहाल 50000 टन के आसपास सोना मौजूद है. वहीं अब तक लगभग 1 लाख 90 हजार टन के आसपास सोना धरती के भीतर से निकाला जा चुका है. आपको बता दें, दुनिया में सोने का अब तक का सबसे बड़ा स्त्रोत साउथ अफ्रीका में मिला है. यहां का विटवॉटर्सरैंड बेसिन दुनिया में सोने का सबसे बड़ा स्त्रोत है.</p>
<p><strong>ये भी पढ़ें: <a href="https://www.abplive.com/gk/how-is-artificial-sun-made-what-are-its-benefits-and-how-will-humans-deal-with-the-heat-emanating-from-it-2656622">Artificial Sun:आर्टिफिशियल सूरज कैसे बनाया जाता है, क्या है इसका फायदा और इससे निकलने वाली गर्मी से कैसे निपटेगा इंसान?</a></strong></p>