अमेरिका हिंदू मंदिर (फाइल फोटो)- India TV Hindi

Image Source : AP
अमेरिका हिंदू मंदिर (फाइल फोटो)

वाशिंगटन: अमेरिका में हिंदुओं के खिलाफ आपराधिक वारदातों में इजाफा हुआ है साथ ही मंदिरों में तोड़फोड़ की घटनाएं भी बढ़ी हैं। इस तरह की कई खबरें सामने आई हैं जहां खासतौर पर हिंदुओं को निशाना बनाया गया है। अब इसे लेकर सांसदों ने चिंता जताई है। अमेरिका में पांच भारतीय-अमेरिकी सांसदों ने न्याय विभाग और संघीय जांच एजेंसी (FBI) से इस साल देश में ‘‘हिंदुओं के खिलाफ हुए घृणा आधारित अपराधों’’ और मंदिरों में तोड़फोड़ की घटनाओं में बढ़ोतरी पर विवरण मांगा है। इन सांसदों में राजा कृष्णमूर्ति, रो खन्ना, श्री थानेदार, प्रमिला जयपाल और अमी बेरा शामिल हैं। 

संदिग्धों का सुराग नहीं

भारतीय-अमेरिकी सांसदों ने  न्याय विभाग के नागरिक अधिकार प्रभाग के क्रिस्टन क्लार्क को लिखा, ‘‘न्यूयॉर्क से लेकर कैलिफोर्निया तक मंदिरों पर हमलों की घटनाओं ने हिंदू अमरीकियों को गहरी चिंता में डाल दिया है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘प्रभावित समुदायों के नेताओं ने चिंता व्यक्त की है कि इन घटनाओं में शामिल संदिग्धों का कोई सुराग नहीं है, जिससे कई लोग डर और भय में जीने को मजबूर हैं। 

चिंतित और परेशान हैं लोग 

भारतीय-अमेरिकी सांसदों की तरफ से कहा गया कि हिंदू समुदाय इन पक्षपात पूर्ण अपराधों में कानूनी कार्रवाई को लेकर चिंतित और परेशान है। उनके मन में सवाल है कि क्या कानून के तहत समान सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए संघीय एजेंसी ठीक तरीके से निगरानी कर रही है?’’ पत्र में कहा गया है, ‘‘घटनाएं और उसे अंजाम देने का समय, उनकी मंशा को लेकर सवाल खड़े करते हैं।’’ वर्तमान में प्रतिनिधि सभा में पांच भारतीय-अमेरिकी सांसद हैं। ऐसा बहुत ही कम देखने को मिलता है कि सभी पांचों सांसद किसी मुद्दे पर एक साथ आएं।

लगातार हुए हिंदू मंदिरों पर हमले

यहां यह भी बता दें कि, साल 2024 की शुरुआत में ही कैलिफोर्निया में ‘शेरावाली मंदिर’ पर खालिस्तान समर्थक नारे लिखे गए थे। इससे कुछ दिन पहले कैलिफोर्निया के शिव दुर्गा मंदिर में भी चोरी की घटना हुई थी। कैलिफोर्निया में ही स्वामी नारायण मंदिर पर भी हमला किया गया था। (भाषा)

यह भी पढ़ें:

सीरिया में ईरान के दूतावास पर इजराइल की एयरस्ट्राइक में मारा गया टॉप कमांडर रजा जाहेदी, अब और भड़केगी जंग?

दुनिया में अपनी तरह का पहला मामला, गायों के संपर्क में आने से अमेरिका में बर्ड फ्लू से संक्रमित हुआ शख्स

 

Latest World News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *