<p style="text-align: left;">होली का उत्सव हम सभी के लिए बहुत खास होता है. इस दिन की मस्ती और रंगों की बौछार हर किसी को भाती है. लेकिन इस खुशियों भरे माहौल में, अक्सर हमारी स्किन को भुगतना पड़ता है. केमिकल वाले&nbsp; रंग और गुलाल न केवल हमारी स्किन को नुकसान पहुंचाते हैं बल्कि कई बार उन्हें छुड़ाना भी मुश्किल हो जाता है.&nbsp; लेकिन, अगर हम सही तरीके से तैयारी कर लें, तो ये समस्याएं हमें छू भी नहीं सकतीं. इस होली,&nbsp; खास ट्रिक अपनाकर आप भी रंगों के असर से खुद को बचा सकते हैं. आइए जानते हैं यहां..</p>
<p style="text-align: left;"><strong>खीरे का रस और गुलाबजल</strong><br />होली खेलने से पहले खीरे के रस और गुलाबजल को मिलाकर अपनी स्किन पर लगाएं. यह मिश्रण न सिर्फ आपकी स्किन को ठंडक देता है बल्कि एक प्रोटेक्टिव लेयर भी बनाएगा जिससे रंग आसानी से नहीं चिपकेगा.&nbsp;</p>
<p style="text-align: left;"><strong>बादाम तेल और विटामिन E</strong><br />बादाम तेल में विटामिन E के कैप्सूल मिलाकर इसे अपने चेहरे और अन्य खुले भागों पर लगाएं. विटामिन E स्किन को नरिश करता है और बादाम तेल एक सुरक्षा आवरण बनाता है.</p>
<p style="text-align: left;"><strong>एलोवेरा जेल लगाएं</strong><br />होली खेलने से पहले पूरे शरीर पर एलोवेरा जेल की एक पतली परत लगाएं. एलोवेरा जेल न केवल स्किन को हाइड्रेट करता है बल्कि इसके एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण रंगों के कारण होने वाली किसी भी प्रकार की स्किन इर्रिटेशन से बचाव करते हैं.&nbsp;</p>
<p style="text-align: left;"><strong>हाइड्रेशन रखें&nbsp;<br /></strong>होली के दिन, ज्यादा पानी पीकर अपनी स्किन को तरोताजा रखें. जब शरीर हाइड्रेटेड होता है, तब रंग आसानी से चिपकते नहीं हैं. इससे आपकी स्किन सुरक्षित रहती है और रंगों को धोना भी आसान हो जाता है. तो, इस होली, पानी खूब पिएं और रंगों का मजा लें.&nbsp;</p>
<p style="text-align: left;"><strong>पपीते का पेस्ट<br /></strong>पपीते का पेस्ट स्किन पर लगाने से न केवल स्किन में चमक आती है बल्कि इसके एंजाइम्स रंगों को स्किन से अलग करने में मदद करते हैं. होली खेलने से पहले पपीते के पेस्ट को अपने चेहरे और हाथों पर लगाएं. उसके बाद इसे धुल दें. उसके बाद रंग खेलें चेहरे पर कुछ नहीं होगा.&nbsp;</p>
<div class="flex-col gap-1 md:gap-3" style="text-align: left;">
<div class="flex flex-grow flex-col max-w-full">
<div class="min-h-[20px] text-message flex flex-col items-start gap-3 whitespace-pre-wrap break-words [.text-message+&amp;]:mt-5 overflow-x-auto" data-message-author-role="assistant" data-message-id="f1862cf7-0e6a-42ad-bfe9-7d03273c78c2">
<div class="result-streaming markdown prose w-full break-words dark:prose-invert dark">
<p><strong>Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.</strong></p>
<p><strong>यह भी पढ़ें<br /></strong><a title="स्किन है सेंसिटिव तो होली खेलने से पहले इन बातों का रखें ख्याल, नहीं होगा कोई साइड इफेक्ट" href="https://www.abplive.com/lifestyle/beauty/holi-2024-playing-holi-with-sensitive-skin-keep-these-tips-in-mind-to-avoid-side-effects-2643979" target="_self">स्किन है सेंसिटिव तो होली खेलने से पहले इन बातों का रखें ख्याल, नहीं होगा कोई साइड इफेक्ट</a></p>
</div>
</div>
</div>
</div>
<div class="absolute">
<div class="flex w-full gap-2 items-center justify-center" style="text-align: left;">&nbsp;</div>
</div>

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *