<p>दुनिया में अलग-अलग प्रजाति के जानवर पाए जाते हैं. इसमें सांप को सबसे जहरीला जानवर माना जाता है. सांप की प्रजाति में खासकर अजगर को इसलिए जाना जाता है, क्योंकि वो अपने से बड़े शिकार को निकल लेता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक ऐसा छोटा सांप भी है, जो अपने से बड़े शिकार को निकल लेता है. आज हम आपको बताएंगे कि वो कौन सा सांप है, जो अपने से बड़े जानवरों को निकल लेता है. जानिए क्या है इस सांप का नाम और कहां पाया जाता है.&nbsp;</p>
<h3><strong>सांप का क्या है नाम ?</strong></h3>
<p>लाइव साइंस की एक रिपोर्ट के मुताबिक गैंस के अंडे खाने वाले ये सांप डेसीपेल्टिस गैंसी प्रजा&zwj;त&zwj;ि के हैं. बता दें कि ये सांप अफ्रीका में पाए जाते हैं. रिपोर्ट के मुताबिक ये अपना मुंह इतना फैला सकते हैं क&zwj;ि लगभग 40 इंच लंबे जीव को पलभर में न&zwj;िगल सकते हैं. जर्नल ऑफ जूलॉजी में पब्&zwj;ल&zwj;िश रिपोर्ट के मुताबिक सांप के बाएं और दाएं निचले जबड़े की हड्डियों को जोड़ने वाली त्&zwj;वचा काफी मजबूत होती है. इसमें इतना ज्&zwj;यादा ख&zwj;िंचाव होता है, जिससे यह अपना मुंह काफी चौड़ा खोल सकते हैं. रिपोर्ट के मुताबिक एक बार में ये सांप अपने बराबर 2 सांपों को निकल सकते हैं. अफ्रीका में पाए जाने वाले ये सांप अजगर की तरह अपने से बड़े शिकार को निकल लेते हैं.&nbsp;</p>
<h3><strong>इस प्रजाति के दांत नहीं</strong></h3>
<p>इस प्रजात&zwj;ि के सांपों में दांत नहीं होते हैं. यहीं कारण है कि इन्हें श&zwj;िकार को निगलने में आसानी होती है. सिनसिनाटी यूनिवर्सिटी में जीव विज्ञान के प्रोफेसर ब्रूस जेन ने बताया क&zwj;ि श&zwj;िकार न&zwj;िगलने के मामले में इनकी क्षमता बर्मी अजगरों से भी ज्&zwj;यादा होती है. ये गैंस के अंडों से तीन से 4 गुना बड़े श&zwj;िकार को खा जाते हैं. दरअसल जेन ने इनके श&zwj;िकार करने के तरीकों पर रिसर्च की है. उन्&zwj;होंने सांप को बटेर का अंडा ख&zwj;िलाया था. उन्होंने बताया कि इसके सांप ने अंडे को फोड़ने के लिए अपनी रीढ़ को टेढ़ा कर लिया था और केवल टूटे हुए अंडे के छिलके को ही बाहर निकाला था. यह पूरी प्रक्रिया उस सांप ने 15 मिनट में पूरी कर ली थी.&nbsp;</p>
<p><strong>ये भी पढ़ें: <a href="https://www.abplive.com/gk/color-of-blueberry-is-not-blue-know-what-is-the-real-color-of-this-fruit-2632592">ब्&zwj;लूबेरी का रंग &nbsp;नहीं होता नीला, जानें क्या है इस फल का असली रंग</a></strong></p>

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *