car sales- India TV Paisa
Photo:FILE car sales

घरेलू यात्री वाहन उद्योग की ग्रोथ अगले वित्त वर्ष में घटकर पांच फीसदी से नीचे आने की संभावना है। टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स के प्रबंध निदेशक शैलेश चंद्रा ने यह बात कही है। हालांकि, कंपनी को भरोसा है कि देश में चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास की धीमी गति के बावजूद इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री बढ़ेगी। चंद्रा ने विश्लेषक कॉल में कहा, ‘‘हमने वित्त वर्ष 2022-23 में 25 प्रतिशत की बहुत मजबूत वृद्धि दर्ज की थी, इसके 2023-24 में इससे घटकर आठ प्रतिशत पर आने की आशंका है। यह वृद्धि ऊंचे आधार प्रभाव की वजह से इस स्तर पर आएगी। ऐसे में 2024-25 कुछ अधिक चुनौतीपूर्ण होगा और वृद्धि घटकर पांच प्रतिशत से कम रह जाएगी।’’

चार्जिंग ढांचे की कमी बड़ी चुनौती

उन्होंने आगे कहा, ‘‘जहां तक ​​ईवी का सवाल है, मुझे लगता है कि यहां सबसे बड़ी चुनौती चार्जिंग ढांचे की कमी है। जिस तेजी से ईवी की स्वीकार्यता बढ़ रही है, चार्जिंग ढांचा उतनी तेजी से नहीं बढ़ पा रहा है।’’ अन्य चुनौतियों का जिक्र करते हुए चंद्रा ने कहा कि पिछली तिमाही से कमोडिटी की कीमतें स्थिर हैं। ऐसे में आगे चलकर कुछ चीजों के दामों के ऊंचा जाने का जोखिम है। ‘‘इसलिए हमारी इसपर करीबी नजर है।’’ 

EV की बिक्री में तेज उछाल

चंद्रा ने बताया कि 2023 में जहां कुल यात्री वाहन उद्योग आठ प्रतिशत की दर से बढ़ा है। वहीं, ईवी की बिक्री में 95 से 100 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। चंद्रा ने कहा, ‘‘और मुझे लगता है कि यह प्रवृत्ति जारी रहने की संभावना है। इसलिए सीएनजी और ईवी में मजबूत पोर्टफोलियो वाली कंपनियां आगे बढ़ेंगी।’’ उन्होंने बताया कि टाटा मोटर्स ने ईवी के लिए चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर का विस्तार करने को सहयोग की एक मुक्त रणनीति अपनाई है।

EV मार्केट के लिए करेंगे विस्तार

चंद्रा ने कहा, ‘‘यह देखते हुए कि ईवी बाजार के विस्तार के लिए चार्जिंग बुनियादी ढांचा जरूरी है, हम सभी चार्ज पॉइंट परिचालकों और पेट्रोलियम विपणन कंपनियों के साथ सहयोग के एक खुले दृष्टिकोण को अपना रहे हैं।’’ उन्होंने कहा कि कंपनी इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए अपने विशिष्ट बिक्री नेटवर्क का विस्तार करेगी। फिलहाल कंपनी के गुरुग्राम में ऐसे दो आउटलेट हैं। चंद्रा ने कहा, ‘‘अगले 18 माह में अधिक बिक्री वाले शहरों में हमारे ऐसे विशिष्ट चैनल होंगे।’’ उन्होंने कहा कि हम 15 से 20 शहरों पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। ‘पंच’ इलेक्ट्रिक वाहन की पेशकश के साथ हमारे व्यक्तिगत खंड में चार उत्पाद हो गए हैं। टाटा मोटर्स का इरादा 2024 में इलेक्ट्रिक एसयूवी कर्व और हैरियर ईवी पेश करने का है।

Latest Business News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *