गांव पैगा में नाले के निर्माण में पीली इंट व घटिया सामग्री का हों रहा है प्रयोग। बरसात सर पर है लगता है ये नाला एक बरसात भी झेल पायेगा या नहीं।इस नाला निर्माण में पीली इंट व घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया जा रहा है। गांव में बड़ा रोष है।
इस नाले में कई सौ0 घरों का गन्दा पानी जायेगा मगर इस नाले में पीली इंट व घटिया सामग्री लगने से यह एक भी बरसात के पानी को नहीं झेल पायेगा।इसकी शिकायत मुख्य विकास अधिकारी कार्यालय व जयी सोमलता जी को भी फोन द्वारा अवगत करा दिया गया है। उन्होंने कहा कि मैं कोराना हो रहा है मगर उन्होंने कहा कि अभी हम जांच कराकर काम को रुकवाने का काम करेंगे।
अगर जल्द से जल्द कार्रवाई न की गई तो 25 तारीख को भाकियू के हल्ला बोल कार्यक्रम में इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाया जायेगा।भारतीय किसान यूनियन मेरठ मंडल उपाध्यक्ष सतेन्द्र त्यागी, डायरैक्टर विरेन्द्र त्यागी, अमित पवार, रोहित पवार,नीरज पवार,भालू पवार, अंकित कुमार, जोइंन्टी पवार, प्रमोद शर्मा आदि लोग मौजूद रहे।