गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड (Guinness Book of World Records) की लिस्ट उठा कर आप देखेंगे तो उसमें आपको एक से बढ़ कर एक ऐसे विश्व रिकॉर्ड मिल जाएंगे जिसके बारे में सुनकर आपका माथा घूम जाएगा. लेकिन आज हम जिस वर्ल्ड रिकॉर्ड की बात कर रहे हैं उसके बारे में सुन कर आपका मुंह खुला का खुला रह जाएगा. दरअसल, ये वर्ल्ड रिकॉर्ड एक महिला ने बनाया है वो भी तलवारों के साथ.
क्या है वर्ल्ड रिकॉर्ड
अमेरिका की रहने वाली हीदर हॉलिडे एक कमाल की तलवारबाज़ हैं. वो तलवारों से अक्सर करतब करती रहती हैं, लेकिन उन्होंने इस बार तलवारों से ऐसी कलाबाजी की है कि पूरी दुनिया हैरान है. दरअसल, उन्होंने अपने मुंह में तलवार डाल कर दो वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाए हैं.
एक टैलेंट शो में बना रिकॉर्ड
गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड्स के मुताबिक, हीदर हॉलिडे ने टीवी टैलेंट शो ‘लो शो देई रिकॉर्ड’ में 54.4 सेंटीमीटर की सबसे लंबी नियॉन तलवार को पूरा का पूरा अपने मुंह में डाल लिया. सबसे बड़ी बात कि ये तलवार सीधी नहीं बल्कि घुमावदार थी. ये करतब देख कर स्टेज पर मौजूद जज के साथ साथ वहां खड़ी पब्लिक भी हैरान रह गई.
एक साथ दो वर्ल्ड रिकॉर्ड
इस शो में हीदर हॉलिडे ने सिर्फ एक रिकॉर्ड नहीं बनाया. बल्कि उन्होंने एक साथ दो वर्ल्ड रिकॉर्ड्स बना लिए. पहला वर्ल्ड रिकॉर्ड तो इतनी लंबी घुमावदार तलवार को मुंह में डालने का था. हीदर ऐसा करने वाली पहली इंसान हैं. इससे पहले ऐसा किसी ने नहीं किया है. सबसे बड़ी बात कि ये सब हीदर ने लेट कर किया है. आज से पहले जितने भी लोगों ने ऐसे स्टंट किए हैं, वो सब खड़े हो कर परफॉर्म कर रहे थे.
दूसरा वर्ल्ड रिकॉर्ड क्या है
दूसरा वर्ल्ड रिकॉर्ड हीदर हॉलिडे ने नियॉन ट्यूब से बनाया. हीदर ने इस रिकॉर्ड को बनाने के लिए कांच के नियॉन लाइट ट्यूब का इस्तेमाल किया था. हीदर हॉलिडे के इस तरह के एक से बढ़ कर एक कारनामों को देख कर दर्शक हैरान थे और शो पर ही तालियां पीट रहे थे. सोशल मीडिया पर हीदर हॉलिडे का वीडियो वायरल है. इसे खूब शेयर किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: आपके उठने से पहले सूरज में विस्फोट हुआ था, आसमान में दिखी थी अजीबोगरीब रौशनी