हाइलाइट्स
Lenovo tab m10 5g की कीमत 22,999 रुपये है.
कैमरे की बात करें तो टैबलेट में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट-फेसिंग कैमरा
नए लेनोवो टैबलेट में डॉल्बी एटमॉस ऑडियो मिलता है.
Lenovo Tab: लेनोवो इंडिया ने भारत में अपना नया एंड्रॉयड टैबलेट लेनोवो टैब M10 5G (Lenovo Tab M10 5G) लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इसकी शुरुआती कीमत 22,999 रुपये रखी है. ये कीमत इसके 4जीबी+128जीबी के लिए है. कंपनी ने कहा कि यूज़र्स इस टैबलेट को खरीदते समय लेनेवो एक्सीडेंटल डैमेज और रिपेयर कॉस्ट से बचने के लिए स्मार्ट सर्विस का फायदा पा सकते हैं.
लेनेवो का नया टैबलेट स्नैपड्रैगन 695 5G SoC, 10.61-इंच LCD डिस्प्ले जैसे फीचर्स के साथ आता है. लेकिन इस टैब की जो सबसे खास बात है वह ये है कि इसमें 7700mAh की बैटरी दी जाती है. लेनोवो के इस लेटेस्ट डिवाइस को एबिस ब्लू कलर में पेश किया गया है, और यह 6GB + 128GB स्टोरेज ऑप्शन के साथ उपलब्ध कराया गया है.
नया लेनोवो M सीरीज़ टैबलेट 10.6 इंच के LCD डिस्प्ले के साथ आता है, जिसका रेज़ोलूशन 1200×2000 पिक्सल और 400 निट्स तक ब्राइटनेस है. इसका डिस्प्ले आंखों की देखभाल, ब्लू लाइट और झिलमिलाहट को कम करने के लिए सर्टिफाइड है.
लेनोवो टैब M10 5G क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 695 चिप द्वारा एड्रेनो 619 GPU के साथ आता है. ये टैब एंड्रॉयड 13 आउट-ऑफ-द-बॉक्स पर काम करता है.
सबसे खास है इस 5जी टैब की बैटरी
कैमरे की बात करें तो टैबलेट में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट-फेसिंग कैमरा और 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है. खास बात ये है कि इसमें पावर के लिए 7,700mAh की बैटरी मिलती है, जिसे लेकर दावा किया गया है कि यह 12 घंटे तक का वीडियो प्लेबैक टाइम और 55 घंटे (2 दिन से ज़्यादा) तक का म्यूजिक प्लेबैक टाइम प्रदान करती है.
नए लेनोवो टैबलेट में डॉल्बी एटमॉस ऑडियो, ब्लूटूथ 5.1, यूएसबी टाइप-सी और 3.5mm ऑडियो जैक के सपोर्ट के साथ डुअल स्पीकर हैं. लेनोवो टैब M10 5G का वजन 490 ग्राम है और माप 252.74×8.30mm है.
.
Tags: Mobile Phone, Tech news, Tech news hindi
FIRST PUBLISHED : July 18, 2023, 07:15 IST