हाइलाइट्स
Realme Pad 2 में 2K रेजोलूशन के साथ 11.5 इंच का डिस्प्ले है.
रियलमी के नए टैब में पावर के तौर पर 8,360mAh की बैटरी दी गई है.
टैबलेट 26 जुलाई से 31 जुलाई के बीच प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध होगा.
Realme Pad 2 Price: रियलमी ने अपना धांसू रियलमी पैड 2 भारत में लॉन्च कर दिया गया है. कंपनी ने इस टैब की शुरुआती कीमत 19,999 रुपये रखी है. इस टैब में 120Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले, 16जीबी तक रैम जैसे फीचर्स मिलते हैं. Tab की सबसे खास बात इसकी धाकड़ 8,360mAh की बैटरी है. इस टैबलेट को अगस्त के पहले हफ्ते में फ्लिपकार्ट और रियलमी की ऑफिशियल वेबसाइट पर बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा.
Realme Pad 2 को भारत में 19,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है, जो कि इसके बेस मॉडल 6GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए है. टैब के 8GB रैम + 256GB स्टोरेज की कीमत 22,999 रुपये रखी गई है.
टैबलेट 26 जुलाई से 31 जुलाई के बीच प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध होगा. प्री-बुकिंग करने वाले ग्राहकों को 2,000 रुपये तक की छूट दी जाएगी. रियलमी पैड 2 को ग्राहक दो कलर ऑप्शन इंस्पिरेशन ग्रीन और इमेजिनेशन ग्रे कलर शेड में खरीद सकते हैं.
खास है स्पेसिफिकेशंस
Realme Pad 2 में 2K रेजोलूशन के साथ 11.5 इंच का डिस्प्ले और 120Hz तक का एडेप्टिव रिफ्रेश रेट दिया गया है. बताया गया है कि डिस्प्ले 450 निट्स की पीक ब्राइटनेस और 85.2% स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो के साथ आता है. रियलमी पैड 2 मल्टी-स्क्रीन, स्क्रीन मिररिंग, डुअल विंडो, स्प्लिट स्क्रीन और एक स्मार्ट साइडबार जैसे सॉफ्टवेयर फीचर्स से लैस है.
कैमरे के तौर पर Realme Pad 2 टेक्स्ट स्कैनिंग के सपोर्ट के साथ 8-मेगापिक्सल AI रियर कैमरा सेंसर के साथ आता है. कैमरा बैक पैन पर सर्कुलर मॉड्यूल में दिया गया है. टैबलेट आउट-ऑफ-द-बॉक्स Realme UI 4.0 पर चलता है.
रियलमी के नए टैब में पावर के तौर पर 8,360mAh की बैटरी दी गई है, जो कि 33W SUPERVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है. इसे लेकर दावा है कि ये 17 घंटे तक का वीडियो प्लेबैक टाइम और 190 घंटे तक का म्यूजिक प्लेबैक टाइम देती है. यह टैब डुअल स्पीकर के साथ आता है जो कि डॉल्बी एटमॉस टेक्नोलॉजी से लैस है.
.
Tags: Mobile Phone, Realme, Tech news, Tech news hindi
FIRST PUBLISHED : July 20, 2023, 12:29 IST