03
कनेक्टिविटी ऑप्शन्स: इस स्पीकर को ब्लूटूथ के अलावा, USB पेन ड्राइव, मेमोरी कार्ड और AUX के जरिए कनेक्ट किया जा सकता है. साथ ही यहां दो एडिशनल माइक को कनेक्ट करने का भी ऑप्शन मौजूद है. बाकी मोड, मेन्यू, म्यूट, लाइट और वॉल्यूम कंट्रोल जैसे सभी बटन टॉप में हैं. इस डिवाइस को रिमोट से भी कंट्रोल किया जा सकता है. (Image- Amazon)
