सर्वेश श्रीवास्तव/अयोध्या. 19 अगस्त को शुक्र ग्रह का उदय होने वाला है. शुक्र के उदय होने का प्रभाव सभी 12 राशि के जातकों पर पड़ेगा. ज्योतिष के मुताबिक, 3 अगस्त को शुक्र ग्रह कर्क राशि में अस्त हुए थे, जिसके बाद कई राशि के जातकों के जीवन दिक्कतें आने लगी थीं. अब 19 अगस्त को कर्क राशि में उनका उदय होगा. शुक्र ग्रह को सौभाग्य, प्रेम, वैभव का कारक ग्रह माना जाता है.
ऐसी स्थिति में जिन जातकों की कुंडली में शुक्र की दशा प्रबल स्थिति में होती हैं. उन्हें कई तरह की सुख सुविधा का लाभ मिलता है. अयोध्या के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य पंडित कल्कि राम बताते हैं कि शुक्र ग्रह को आकर्षण, सौभाग्य अथवा धन वैभव का कारक ग्रह माना जाता है. 19 अगस्त को शुक्र का कर्क राशि में उदय हो रहा है. ऐसी स्थिति में मिथुन, तुला और धनु राशि के जातकों के जीवन में कई तरीके के लाभ देखने को मिलेंगे.
बस कुछ दिन और… फिर शनि चलेंगे सीधी चाल, ये 3 राशि वाले होंगे मालामाल, चमकेगा भाग्य!
इन तीन राशि के जातकों को लाभ
मिथुन राशि: इस राशि के जातकों के जीवन में कई तरह के आर्थिक बदलाव देखने को मिलेंगे. पारिवारिक जीवन में सुख समृद्धि का आगमन होगा. लंबे समय से रुका हुआ कार्य संपन्न होगा. आर्थिक क्षेत्र में वृद्धि होगी.
तुला राशि: शुक्र के साथ-साथ इस राशि के जातकों का भाग्य भी उदय होगा. अचानक धन का लाभ होगा. व्यापार में नए ऑफर मिलने की संभावना रहेगी. कार्य क्षेत्र में वृद्धि होगी. परिवार जन का सहयोग मिलेगा.
धनु राशि: शुक्र के उदित होने से धनु राशि के जातक के जीवन में कई तरह के बदलाव देखने को मिलेंगे. पारिवारिक जीवन सुखमय होगा. मेहनत का अच्छा परिणाम दिखेगा. लंबे समय से आ रही परेशानियां दूर होंगी. शिक्षा के क्षेत्र में अच्छे परिणाम आएंगे.
(NOTE: इस खबर में दी गई सभी जानकारियां और तथ्य मान्यताओं के आधार पर हैं. NEWS18 LOCAL किसी भी तथ्य की पुष्टि नहीं करता है.)
.
Tags: Astrology, Ayodhya News, Life18, Local18
FIRST PUBLISHED : August 12, 2023, 21:26 IST
