सर्वेश श्रीवास्तव/अयोध्या: वैदिक ज्योतिष शास्त्र में ग्रह का राशि परिवर्तन करना महत्वपूर्ण माना जाता है. जब कोई ग्रह किस राशि में प्रवेश करता है तो उस स्थिति में सभी 12 ग्रहों पर उसका प्रभाव देखने को मिलता है. ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक, शुक्र ग्रह सुख का कारक है. 7 अगस्त को शुक्र कर्क राशि में वक्री होने जा रहे हैं. वह कर्क राशि में लगभग 57 दिनों तक वक्री रहेंगे.
शुक्र ग्रह के कर्क राशि में वक्री होने से कई राशि के जातकों के लिए यह फायदेमंद रहने वाला है, तो कुछ की दिक्कतें बढ़ सकती हैं. शुक्र ग्रह को वृषभ और तुला राशि का स्वामी ग्रह भी माना जाता है. ज्योतिषी के मुताबिक, यूं तो शुक्र ग्रह लगभग 23 दिनों तक ही एक राशि में गोचर करते हैं, लेकिन इस बार वह वक्री अवस्था में कर्क राशि में 57 दिनों के लिए गोचर करेंगे.
अयोध्या के प्रसिद्ध ज्योतिष पंडित कल्कि राम बताते हैं कि पंचांग के मुताबिक 7 अगस्त को शुक्र वक्री अवस्था में सिंह राशि से कर्क में गोचर करेंगे, जिससे कर्क, सिंह और वृषभ राशि के जातकों को फायदा होने वाला है. शुक्र ग्रह के कर्क राशि में वक्री रहने से ये राशि वाले मालामाल भी हो सकते हैं.
इन तीन राशि वालों के बहुरेंगे दिन!
वृषभ राशि: वक्री शुक्र के कारण इस राशि के जातकों के लिए भौतिक सुख सुविधाओं में वृद्धि मिलने के आसार हैं. व्यापार और करियर में नए अवसर की प्राप्ति होगी. प्रेम संबंध मजबूत होंगे, व्यापार में वृद्धि होगी, धन का लाभ होगा.
कर्क राशि: इस राशि के जातकों के लिए अचानक से धन का लाभ हो सकता है. मान सम्मान में वृद्धि होगी. सुख सुविधा इस राशि के जातकों को मिलेगी. वैवाहिक जीवन में मिठास आएगी. धन लक्ष्मी का वास होगा.
सिंह राशि: इस राशि के जातकों के लिए रुका हुआ कार्य जल्द संपन्न होगा. पैतृक संपत्ति से लाभ मिल सकता है. वैवाहिक जीवन में प्रसन्नता रहेगी. नौकरी पेशा वाले जातकों को करियर में ऊंचाइयां हासिल होंगी.
(NOTE: इस खबर में दी गई सभी जानकारियां और तथ्य मान्यताओं के आधार पर हैं. NEWS18 LOCAL किसी भी तथ्य की पुष्टि नहीं करता है.)
.
Tags: Astrology, Ayodhya News, Life18, Local18
FIRST PUBLISHED : August 02, 2023, 22:34 IST
