Vastu Tips for Prosperity: वास्तु शास्त्र में घर की दिशाओं के साथ-साथ पेड़-पौधों का भी खास महत्व माना जाता है. कुछ पेड़-पौधे घर में सुख-समृद्धि लाते हैं. वहीं अगर वास्तु के अनुसार सही दिशा में ना हों तो इसके अशुभ परिणाम भुगतने पड़ते हैं. जानते हैं कि वास्तु के अनुसार घर या आसपास कौन सा पेड़ लगाना शुभ माना जाता है जिससे घर में सुख-समृद्धि बनी रहती है.

तुलसी- वास्तु में शुभ पेड़-पौधे में सबसे पहले तुलसी का नाम आता है. हिंदू धर्म में तुलसी को लक्ष्मी का दर्जा दिया गया है. माना जाता है कि जिस घर में तुलसी का पौधा होता है वहां कभी भी धन की कमी नही होती है. तुलसी का पौधा घर से नकारात्मक दोषों को दूर करता है. तुलसी के पौधे को हमेशा ईशान कोण में लगाना चाहिए. 

आंवला- पुराणों के अनुसार आंवले के वृक्ष पर देवताओं का वास होता है. इसका पेड़ और इसका फल भगवान विष्णु को अति प्रिय है. घर में आंवले का पेड़ उत्तर या पूर्व दिशा में लगाना चाहिए. इस पेड़ की नियमित पूजा करने से घर में देवताओं का आशीर्वाद बना रहता है और सारी समस्याओं से मुक्ति मिलती है.

श्वेतार्क- श्वेतार्क को भगवान गणेश का पौधा माना जाता है. इस पौधे पर हल्दी, अक्षत और जल चढ़ाने से घर में बरकत आती है साथ ही सुख-शांति बनी रहती है. इस पौधे के शुभ प्रभाव से घर में लक्ष्मी मां की कृपा बनी रहती है और धन की कभी कमी नहीं होती है. माना जाता है कि इस पौधे की पूजा करने से सूर्य देव भी प्रसन्न होते हैं.

शमी- ज्योतिष शास्त्र में शमी के पौधे का संबंध शनि ग्रह से माना जाता है. शनि देव को प्रसन्न करने के लिए नियमित रूप से इस वृक्ष की उपासना करना उत्तम माना गया है. वास्तु शास्त्र के अनुसार शमी के पेड़ को घर के मुख्य द्वार की बाईं तरफ थोड़ी दूरी पर लगाना चाहिए. 

अशोक का पेड़- हिन्दू धर्म में अशोक के पेड़ को बहुत शुभ माना गया है. यह पेड़ घर से वास्तु दोष और नकारात्मक ऊर्जा को दूर करता है. इसे घर के पास लगाने से अन्य अशुभ वृक्षों के दोष भी समाप्त हो जाते हैं. जिस घर में यह पेड़ होता है उस घर के लोग हमेशा तरक्की करते हैं.

ये भी पढ़ें

इन मूलांक वालों को इस सप्ताह मिलेगी खुशखबरी, जानें साप्ताहिक अंक राशिफल

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *