<p>नासा अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर हर दिन स्पेस से जुड़ी कुछ रोचक तस्वीरें शेयर करता रहता है. इसी बीच कुछ दिनों पहले उसने अपने इंस्टाग्राम अकाउंड पर एक ऐसी तस्वीर शेयर कि जो शायद इंसानों के लिए बेहद दुर्लभ है. ऐसा इसलिए क्योंकि ये एक नेकलेस नेबुला कि तस्वीर थी, जिसे कॉस्मिक नेकलेस कहा जाता है और ये बेहद दुर्लभ होते हैं. नासा की ओर से बताया गया है कि ये नेकलेस नेबुला पृथ्वी से करीब 15000 प्रकाश वर्ष दूर है.</p>
<h3>कैसे बना ये नेकलेस नेबुला?</h3>
<p>नासा ने अपनी पोस्ट में इसे लेकर भी लिखा है. उन्होंने लिखा है कि ऐसा इसलिए हुआ है क्योंकि आज से लगभग दस हजार साल पहले एक तारा इतना बड़ा हो गया था कि वह अपने साथ के तारे में समा गया. इसके बाद इन दोनों तारों के घूमने से जो रोशनी निकली वो किसी नेकलेस की तरह दिखाई दी. यही वजह है कि इसे कॉस्मिक नेकलेस या फिर नेकलेस नेबुला कहा गया.</p>
<h3>ये नेबुला होता क्या है?</h3>
<p>दरअसल, नेबुला शब्द की खोज 16वीं शताब्दी में ब्रिटिश खगोलविद विलियम हेर्शल ने की थी. वहीं आज के वैज्ञानिकों का मानना है कि नेबुला दो तरह से बनते हैं. पहला जब ब्रह्मांड की उत्पत्ति के लिए महाविस्फोट होता है और दूसरा जब कोई तारा किसी विस्फोट की वजह से मरता है. हालांकि, किसी तारे का मरना भी एक नए तारे के जन्म का कारण बनता है और यह प्रक्रिया सतत रूप से चलती ही रहती है. वहीं हमारे सौरमंडल की बात करें तो निहारिका नेबुला को हमारे सौरमंडल का जनक माना जाता है. क्योंकि, जब विस्फोट के बाद पूरे अंतरिक्ष में गैस और धूल के कण इकट्ठा हो जाते हैं तो उन्हीं की वजह निहारिकाओं का निर्माण होता है. फिर इन्हीं निहारिका नेबुला की वजह से सूर्य और कई ग्रहों का निर्माण होता है. जैसे की हमारी पृथ्वी और अन्य ग्रह.</p>
<p><strong>ये भी पढ़ें: <a href="https://www.abplive.com/gk/why-rainbow-always-appears-in-the-shape-of-half-circle-know-about-its-real-shape-2463467">क्या गोल भी होता है इंद्रधनुष? इसकी असली शेप क्या होती है? देखिए कंप्लीट राउंड शेप में ये कैसा दिखता है</a></strong></p>

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *