हाइलाइट्स

फरवरी 2019 में शुरू हुई थी पहले वंदेभारत
तब से लगतार हर वर्ष हो रही हैं पत्‍थरबाजी की घंटनाएं

नई दिल्‍ली. देश की सेमी हाईस्‍पीड ट्रेन यानी वंदेभारत एक्‍सप्रेस में आए दिन पत्‍थरबाजी की घटनाएं हो रही हैं. इससे ट्रेन के शीशे टूट रहे हैं और रेलवे को इसे तत्‍काल  दुरुस्‍त कराना पड़ता है. आम लोगों को लगता होगा कि शीशे को ठीक कराने में थोड़ा बहुत खर्च आता होगा, लेकिन ऐसा नहीं है. रेलवे को पत्‍थरबाजों की वजह से खासा नुकसान उठाना पड़ा है, इस पर खर्च होने वाली रकम सुनकर आप भी एक  बार चौंक जाएंगे.

देश में पहली वंदेभारत एक्‍सप्रेस फरवरी 2019 में शुरू हुई है. अभी तक देश के विभिन्‍न हिस्‍सों में 23 ट्रेनों का संचालन शुरू हो चुका है. ट्रेन के शुरू होने से लेकर अब तक प्रत्‍येक वर्ष पत्‍थरबाजी कई घटनाएं हो रही हैं. हालांकि इन घटनाओं से किसी यात्री को कोई नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन रेलवे को अच्‍छे खासे राजस्‍व की हानि हुई है.

रेलवे मंत्रालय के अनुसार वर्ष 2019, 2020 2021 2022 और 2023 (जून तक) के दौरान भारतीय रेल को वंदेभारत पर पथराव की घटनाओं के कारण हुई क्षति में 55.60 लाख रुपये का नुकसान वहन करना पड़ा है. इस तरह रेलवे को भारी राजस्‍व का नुकसान हो रहा है. हालांकि रेलवे ने ऐसे मामलों पर कार्रवाई करते हुए 151 व्यक्तियों को हिरासत में लिया है.

घटनाओं को रोकने के लिए ये कदम उठाए गए

रेल संपत्ति को होने वाले नुकसान से बचाने के लिए, जीआरपी/जिला पुलिस और सिविल प्रशासन के साथ समन्वय करके आरपीएफ द्वारा ये कदम उठाए गए हैं. उनमें ये प्रमुख हैं.

. पत्थरबाजी के खतरे और इसके परिणामों के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए रेल ट्रैक से सटे व बसे हुए क्षेत्रों में नियमित रूप से ऑपरेशन सहित विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं.

. जनता को आंदोलनों के दौरान रेल संपत्ति को नुकसान पहुंचाने और क्षति से उत्पन्न होने वाले परिणामों के बारे में जागरूक किया जा रहा है.

. जिन रूटों पर ट्रेनों में तोड़फोड़ की घटनाएं पाई जाती हैं, वहां पर नियमित रूप में गश्‍त की जाती है.

. चलती ट्रेनों पर पथराव की घटनाओं को नियंत्रित करने के संबंध में की जाने वाली कार्रवाई के संबंध में विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं.

. प्रभावित क्षेत्रों/ब्लैक स्पॉट पर शराबी, शरारती तत्वों आदि जैसे असामाजिक तत्वों के खिलाफ नियमित रूप से अभियान चलाए जाते हैं और पकड़े गए व्यक्तियों पर कानून के सांविधिक प्रावधानों के तहत मुकदमा चलाया जा रहा है.

Tags: Indian Railway news, Vande bharat, Vande bharat train, Vande Bharat Trains

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *