Blackview N6000: फोन की बात आती है तो बहुत लोगों को नोकिया के वह फोन ज़रूर याद होंगे जो मजबूती के मामले में सबको पछाड़ देते थे. कहा जाता था कि नोकिया के उन फोन को कितनी बार भी गिराया जाए उनपर इंच भर फर्क नहीं पड़ता था. दरअसल यहां हम नोकिया के पुराने फोन की इसलिए बात कर रहे हैं, क्योंकि बाज़ार में एक और रफ एंड टफ फोन आ गया है. इस फोन का नाम है Blackview N6000 है. ये एक कॉम्पैक्ट रग्ड फोन है जिसकी बॉडी को ताकतवर है ही, साथ ही बैटरी भी बहुत ज़बरदस्त है.

ब्लैकव्यू ने नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है, जो बेहतरीन परफॉर्मेंस के साथ आता है. ब्लैकव्यू N6000 रग्ड स्मार्टफोन में 4.3 इंच का डिस्प्ले और 540 x 1200 पिक्सल का रेजोलूशन है. इसके डिस्प्ले की पीक ब्राइटनेस 450 निट्स है और यह मीडियाटेक हेलियो G99 चिपसेट से लैस है.

ये भी पढ़ें-दिन में कब-कब चार्ज करना चाहिए फोन? कोई लगा लेता है 30% पर तो कोई 40% पर, आधे से ज्यादा लोग करते हैं गलती

ब्लैकव्यू N6000 फोन में 8GB/256GB की मेमोरी/स्टोरेज कॉन्फिगरेशन मिलता है. नया ब्लैकव्यू फोन एंड्रॉयड 13 पर बेस्ड DokeOS वर्जन 3.1 पर चलता है. यह आसान नेविगेशन के लिए खास कंट्रोल पैनल के साथ आता है.

नए खूबसूरत ब्लैकव्यू N6000 में 48 मेगापिक्सल का प्राइमेरी कैमरा और 16 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर है. N6000 का प्राइमेरी कैमरा सेंसर सैमसंग ISOCELL GM2 के साथ आता है और ये बेहतर इमेज क्वालिटी के लिए ArcSoft 5.0 सॉफ्टवेयर प्रोसेसिंग का इस्तेमाल करता है.

ये भी पढ़ें- क्या ऑफ सीज़न में AC खरीदना चाहिए या सस्ता बेच कर अपना उल्लू सीधा करती हैं कंपनियां? सच से अनजान हैं लोग

गजब बैटरी, 18 दिन चलेगी!
स्मार्टफोन में पावर के लिए 3,880mAh की बैटरी दी गई है. इसकी कॉम्पैक्ट डुअल-सेल, सॉलिड-स्टेट बैटरी स्टैंडबाय पर 18 दिनों तक और सामान्य इस्तेमाल पर 22 घंटे तक बैचरी लाइफ ऑफर करती है.

स्मार्टफोन का वजन लगभग 208 ग्राम है और यह 18.4mm मोटा है. यह MIL-STD-810H स्टैंडर्ड को पूरा करता है और अपनी IP68 और IP69K रेटिंग की वजह से ये 15 मीटर की गहराई में 30 मिनट तक पानी में डूबे रह सकता है.

कंपनी का दावा है कि इस फोन पर खरोंच, पानी का कोई असर नहीं होगा. इसे ऐसा डिजाइन किया गया है कि इसे 2 मीटर की उंचाई से गिराने पर भी इसपर कोई असर नहीं होगा. इस फोन की कीमत $159.99 (13,133 रुपये) है, और फिलहाल इसे भारत में उपलब्ध नहीं कराया गया है.

Tags: Mobile Phone, Tech news, Tech news hindi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *