Halal Tea Argument: हलाल-प्रमाणित चाय परोसे जाने पर भारतीय रेलवे के एक कर्मचारी और एक नाराज यात्री के बीच तीखी नोकझोंक का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में यात्री ने कर्मचारी से सवाल करता किया कि ये हलाल प्रमाणित क्या होता है? सावन के महीने में ये चाय क्यों परोसा जा रहा है? वहीं, रेलवे कर्मचारी ने या त्री को समझाने की कोशिश कि चाय वैसे भी शाकाहारी है, इसलिए चिंता करने की बात नहीं है.
वायरल वीडियो में यात्री कहता है, ‘सावन का महीना चल रहा है, और आप मुझे हलाल सर्टिफाइड चाय पिला रहे हैं. हमें पूजा करना है. चाय की पैकेजिंग की जांच करते हुए अधिकारी कहता है, ‘यहां देखिये ये क्या है? इस पर गुस्साए यात्री कहता है, ‘आप समझाएं कि हलाल-सर्टिफाइड क्या है. हमें पता होना चाहिए. हम तो आईएसआई प्रमाणपत्र के बारे में जानते हैं. आप बताएं कि हलाल-प्रमाणपत्र क्या है.
When given a packet of Halal certified tea in the train, the passenger asked the railway staff for Swastik certified tea. pic.twitter.com/PuwvjhyqeR
— ミ★ ★彡 (@KyaaBaatHai) July 20, 2023
.
Tags: Indian railway, Viral video, Viral video news
FIRST PUBLISHED : July 22, 2023, 16:30 IST
