हाइलाइट्स

रियलमी C53 में 6.74-इंच का 90Hz का डिस्प्ले दिया गया है
पावर के लिए इस फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है.
Realme C53 में 8 मेगापिक्सल का AI सेल्फी कैमरा दिया गया है.

Realme C53 Price: रियलमी ने भारत में अपना तगड़ा स्मार्टफोन रियलमी C53 लॉन्च कर दिया है. कंपनी के C सीरीज़ के हर फोन की तरह ये नया फोन भी बजट रेंज में आया है. कंपनी ने इसकी शुरुआती कीमत 9,999 रुपये रखी है. इस फोन की सबसे खास बात इतने कम दाम में इसका 108 मेगापिक्सल कैमरा है. जानकारी के लिए बता दें कि अब तक जितने भी फोन 108MP कैमरे के साथ लॉन्च हुए हैं, उनकी कीमत 15,000 रुपये से ज़्यादा रखी गई है. बात करें रियलमी के इस लेटेस्ट फोन की तो इसमें 5000mAh बैटरी दी गई है.

Realme C53 को कंपनी ने दो वेरिएंट में लॉन्च किया है. इसके 4GB+128GB की कीमत 9,999 रुपये रखी गई है और इसके 6GB+64GB की कीमत 10,999 रुपये है. ये फोन चैंपियन गोल्डन और चैंपियन ब्लैक कलर ऑप्शन में आता है, और इसकी बिक्री 26 जुलाई को दोपहर 12:00 बजे से रियलमी.कॉम और फ्लिपकार्ट पर शुरू हो जाएगी.

ये भी पढ़ें- क्या किसी और के चार्जर से फोन चार्ज करने पर खराब हो जाती है बैटरी? भ्रम में जी रहे हैं कई लोग

रियलमी आज शाम 6:00 बजे से 8:00 बजे के बीच अर्ली बर्ड सेल आयोजित कर रहा है. इस सेल में इंट्रोडक्ट्री ऑफर के तहत Realme C53 पर ग्राहक 1,000 रुपये की छूट पा सकते हैं.

रियलमी C53 में 6.74-इंच का 90Hz का डिस्प्ले दिया गया है, जिसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 90.3% और 560 निट्स पीक ब्राइटनेस है. स्क्रीन 180Hz के टच सैंपलिंग रेट के साथ आती है. फोन ARM माली-G57 GPU और 12nm, 1.82GHz CPU के साथ ऑक्टा-कोर चिपसेट से लैस है.

ये भी पढ़ें- क्या ऑफ सीज़न में AC खरीदना चाहिए या सस्ता बेच कर अपना उल्लू सीधा करती हैं कंपनियां? सच से अनजान हैं लोग

सबसे खास है इसका कैमरा
कैमरे के तौर पर लेटेस्ट रियलमी फोन में पीछे की तरफ डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है. ये 1080P/30fps, 720P/30fps और 480P/30fps तक वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट के साथ 108 मेगापिक्सल अल्ट्रा क्लियर कैमरा से लैस है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए, Realme C53 में 8 मेगापिक्सल का AI सेल्फी कैमरा दिया गया है.

फोन का फ्रंट कैमरा 720P/30fps वीडियो रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करता है. इसमें कैमरा फीचर के तौर पर कई खास फीचर मिलते हैं जिसमें वीडियो, पोर्ट्रेट मोड, ब्यूटी मोड, एचडीआर, फेस-रिकग्निशन, फिल्टर, बोकेह इफेक्ट कंट्रोल शामिल है.

पावर के लिए इस फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 18W क्विक चार्ज को सपोर्ट करती है. रियलमी C53 में दो नैनो कार्ड स्लॉट और एक माइक्रो SD स्लॉट मिलता है.

Tags: Flipkart, Mobile Phone, Realme, Tech news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *