हाइलाइट्स

हैदराबाद एफसी में ऑस्ट्रेलिया का स्टार खिलाड़ी हुआ शामिल
फॉरवर्ड से बदलता है मैच का रुख

नई दिल्ली. इंडियन सुपर लीग (Indian Super League) की चैंपियन हैदराबाद एफसी ने ऑस्ट्रेलिया के अग्रिम पंक्ति के फुटबॉल खिलाड़ी जो नोल्स (Joe Knowles) के साथ शनिवार को अनुबंध की घोषणा की.

इस 27 साल के खिलाड़ी ने पिछले सत्र में ए-लीग (ऑस्ट्रेलिया की शीर्ष घरेलू फुटबॉल लीग) में ब्रिसबेन रोअर का प्रतिनिधित्व किया था. वह 2023-24 सत्र में टीम से जुड़ने वाले दूसरे विदेशी खिलाड़ी हैं.

यह भी पढ़ें- विनेश ने मुकाबले से पहले टूर्नामेंट से हटने का क्यों लिया फैसला? 1 साल से नहीं लड़ीं कुश्ती, मौका गंवाया

नोल्स ने करार की औपचारिकताओं को पूरा करने के यहां जारी विज्ञप्ति में कहा, ‘इस क्लब का अनुबंध मिलना एक बड़ा सम्मान है. हैदराबाद एफसी ने एक क्लब के रूप में चार वर्षों में अविश्वसनीय रूप से अच्छा प्रदर्शन किया है और मैं आगे चलकर यहां के इतिहास का हिस्सा बनने के लिए उत्सुक हूं.’

Tags: Australia, Football

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *