लखीमपुर खीरी: निघासन से तीन बार के विधायक निरवेंद्र कुमार मिश्रा मुन्ना की हत्या के मामले में सोमवार को भी माहौल गर्म रहा। पोस्टमार्टम के बाद शव उनके गांव पहुंचा तो परिजनों ने अंतिम संस्कार से इनकार कर दिया। परिजनों का कहना है कि परिजन सीओ कुलदीप कुकरेती के निलंबन की मांग पर अड़े रहे, तब तक वे शव का अंतिम संस्कार नहीं करेंगे। परिजनों ने पुलिस प्रशासन को दोपहर 12 बजे तक का वक्त दिया है। उसके बाद शव रखकर हाईवे जाम करने का ऐलान किया है। पलिया के विधायक रोमी साहनी भी गांव पहुंचे और उन्होंने परिजनों से बात की लेकिन परिजन किसी भी मामले में सीओ के निलंबन से नीचे कुछ मानने को तैयार नहीं है। प्रशासन सीओ को बचाने में जुटा हुआ है। सीओ कुलदीप को पलिया सर्किल से हटाकर जिला मुख्यालय अटैच कर दिया गया है। लेकिन उन पर अभी कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है।