01
गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाले रेसलर जॉन सीना हैं .जॉन सीना ने अपने करियर में एक से एक बेहतरीन मैच में हिस्सा लिया है. उन्होंने अंडरटेकर, द ग्रेट खली रैंडी ऑर्टन जैसे दिग्गजों को भी हराया है. जॉन सीना जब रिंग में आते हैं तो क्राउड बस सीना सीना ही कहती नजर आती है. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 1999 में की थी. Pic Credit: WWE