<p>मंगलवार को हनुमान जी को पूजने का खास महत्त्व होता है। हनुमान वैसे तो बल बुद्धि और सहस के देवता है मगर इसके साथ ही खास मंगलवार को ये कामना पूर्ति और मंगल के दुष्प्रभावों को कम करने के लिए भी जाने जाते हैं । और अगर आप भी मंगलवार को हनुमान जी की पूजा और उपाय करना चाहते हैं तो आइये आपको मैं आज अपने राशि-अनुसार उपाय बताती हूँ मगर उससे पहले धर्म लाइव को LIKE SHARE और SUBSCRIBE करना बिलकुल न भूलें ।</p>