वास्को. जोनाथस क्रिस्टियन (Jonathas Cristian) के दूसरे हाफ में किए गए गोल के दम पर ओडिशा एफसी ने शुक्रवार को इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) फुटबॉल मैच में नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी को 1-0 से हराया. वास्को के तिलक मैदान स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में पहले हाफ के बाद तक स्कोर 0-0 से गोलरहित बराबरी पर था लेकिन ओडिशा को जोनाथस ने बढ़त दिलाई और एक गोल ही निर्णायक साबित हुआ.
इस जीत के साथ ही टीम अंक तालिका में मुबई सिटी एफसी के बाद दूसरे स्थान पर पहुंच गई है. ओडिशा के अब चार मैचों में 9 अंक हो गए हैं जबकि मुंबई के पांच मैचों में 12 अंक हैं. नॉर्थईस्ट पांच मैचों में चार अंकों के साथ 9वें स्थान पर खिसक गया. तीसरे नंबर पर मौजूद जमशेदपुर टीम के 5 मैचों में 2 जीत और 2 ड्रॉ से 8 अंक हैं.
इसे भी देखें, विजयन बोले, भारत में महिला फुटबॉल का स्तर बढ़ रहा है, ब्राजील दौरे पर टीम के प्रदर्शन को सराहा
इस मैच में नॉर्थईस्ट ने आक्रामक शुरुआत की लेकिन ओडिशा की टीम ने जल्द ही अपना दबदबा कायम कर लिया. दोनों टीमों ने गोल करने के कई प्रयास किए लेकिन सफलता क्रिस्टियन को मिली. स्थानापन्न खिलाड़ी क्रिस्टियन ने मैच के 81वें मिनट में एक अन्य स्थानापन्न खिलाड़ी तोइबा सिंह की मदद से गोलकर ओडिशा को बढ़त दिला दी जो मैच की आखिरी सीटी तक कायम रही.
.
Tags: Football, Indian super league, ISL, Sports news
FIRST PUBLISHED : December 11, 2021, 00:10 IST