लंदन. कोरोना (Coronavirus) के मामले एक बार फिर बढ़ने लगे है, जिसका असर खेलों पर फिर से दिखने लगा. इंग्लिश प्रीमियर लीग (English Premier League) फुटबॉल के दौरान कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने के कारण मैनचेस्टर युनाइटेड और ब्रेंटफोर्ड के बीच होने वाला मैच स्थगित कर दिया गया है. पिछले 3 दिन में यह दूसरा मैच है जो स्थगित किया गया है.
रविवार तक 3805 खिलाड़ियों और क्लब स्टाफ की जांच के बाद 42 मामले सामने आये थे यानी पिछले सात दिन में 12 मामले और बढ़ गए हैं. नॉर्विच पर 1- 0 से जीत के बाद युनाइटेड के कुछ खिलाड़ी और स्टाफ पॉजिटिव पाये गए थे.
कोरोना महामारी से जुड़े प्रतिबंध फिर से लागू
प्रीमियर लीग बोर्ड ने इस वजह से मंगलवार का मैच स्थगित करने की युनाइटेड की गुजारिश मान ली. इससे पहले टोटेनहम और ब्राइटन के बीच रविवार का मैच भी स्थगित कर दिया गया था, क्योंकि कम से कम 8 खिलाड़ी पॉजिटिव पाये गए थे.
Pro Kabbadi: फाइनल में पहुंचकर भी ‘दबंग’ रहे थे ‘दिल्ली’ से दूर, इस बार 5 खिलाड़ी लगाएंगे बेड़ा पार
अबू धाबी में गलत हुआ, लुईस हैमिल्टन जीत का हकदार था: कार्तिकेयन
नॉर्विच और एस्टोन विला टीमों में भी संक्रमण के मामले पाये गए हैं. ब्रिटेन में ओमिक्रोन वैरिएंट के मामले बढ़ने के कारण कोरोना महामारी से जुड़े कुछ प्रतिबंध फिर लगा दिये गए हैं जिनमें मास्क पहनना और सामाजिक दूरी बनाये रखना शामिल है.
.
Tags: COVID 19, English premier league, Football news, Sports news
FIRST PUBLISHED : December 14, 2021, 11:18 IST