हाइलाइट्स
Itel Super Guru 200 की कीमत 1,499 रुपये रखी गई है
Itel Super Guru 400 की कीमत 1,699 रुपये रखी गई है
Itel Super Guru 600 की कीमत 1,899 रुपये रखी गई है
नई दिल्ली. Itel ने अपनी ‘सुपर गुरू’ सीरीज के फीचर फोन्स को भारत में लॉन्च कर दिया है. इस सीरीज के तहत कंपनी ने तीन मॉडल्स- Super Guru 200, Super Guru 400 और Super Guru 600 को उतारा है. इनमें UPI पेमेंट जैसे कई कमाल के फीचर्स दिए गए हैं. आइए जानते हैं इनके बारे में.
इस सुपर गुरू सीरीज के फोन्स में मोबाइल पेमेंट कैपेबिलिटी दी गई है. ये एक अच्छा है क्योंकि फीचर फोन यूजर्स के पास लिमिटेड मोबाइल पेमेंट ऑप्शन उपलब्ध होते हैं, खासतौर पर ग्रामीण क्षेत्रों में. यूजर्स GSPay ऐप के जरिए आसानी पैसे ट्रांसफर करना और बिल पेमेंट देने जैसे UPI फंक्शन परफॉर्म कर सकते हैं. इसे Gupshup.io ने डेवलप किया है और ये NPCI के UPI 123 Pay द्वारा पावर्ड है. बाकि इनमें ब्लूटूथ और वायरलेस FM जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं.
कीमत और उपलब्धता
Itel Super Guru 200 की कीमत 1,499 रुपये, Itel Super Guru 400 की कीमत 1,699 रुपये और Itel Super Guru 600 की कीमत 1,899 रुपये रखी गई है. ग्राहक इन फीचर फोन्स को कंपनी की वेबसाइट और रिटेल स्टोर्स से खरीद सकते हैं.
ये भी पढ़ें: अगर चलाते हैं iPhone तो हो जाएं सतर्क, तुरंत करें फोन को अपडेट, सरकार ने दी है चेतावनी!
Itel Super Guru 400
इस फीचर फोन में अल्ट्रास्लिम मैटेलिक डिजाइन दिया गया है. Super Guru 400 में 2.4-इंच डिस्प्ले, एक कैमरा, UPI पेमेंट कैपेबिलिटी, 1200mAh की बैटरी और 14 दिन का स्टैंडबाय टाइम ग्राहकों को मिलेगा.
Itel Super Guru 200
इस फीचर फोन में यूजर्स को 1200mAh बैटरी के जरिए 21-दिन का स्टैंडबाय टाइम मिलेगा. इस फोन में 1.3MP कैमरा और क्विक UPI पेमेंट का सपोर्ट दिया गया है. इसका डिस्प्ले 1.8-इंच का है.
Itel Super Guru 600
इस फीचर फोन में मेटल डिजाइन के साथ यूजर्स को कंफर्टेबल ग्रिप मिलेगा. इस फोन में 2.8-इंच का डिस्प्ले दिया गया है. फोन में 1900mAh की बैटरी के साथ 20 दिन का स्टैंडबाय मिलेगा. इसमें 1.3MP का कैमरा और UPI पेमेंट का सपोर्ट भी दिया गया है.
.
Tags: Mobile, Tech news, Tech News in hindi, Upi
FIRST PUBLISHED : June 24, 2023, 16:19 IST
