मडगांव. दूसरे हाफ में राहुल भेके के गोल की बदौलत मुंबई सिटी एफसी (Mumbai City FC) ने बुधवार को चेन्नईयिन एफसी को 1-0 से हरा दिया. इस जीत के साथ मुंबई ने इंडियन सुपर लीग (ISL) फुटबॉल टूर्नामेंट में चेन्नई टीम के अजेय क्रम को रोकते हुए अंक तालिका के शीर्ष पर अपनी स्थिति मजबूत की. पहले हाफ तक स्कोर गोलरहित बराबरी पर था, लेकिन अंतिम मिनटों में राहुल भेके ने गोल कर दिया.
भेके ने चेन्नईयिन के गोलकीपर विशाल कैथ की गलती का फायदा उठाकर मुंबई की टीम की ओर से 86वें मिनट में विजयी गोल दागा. इस जीत से मुंबई सिटी के 6 मैचों में 15 अंक हो गए हैं. चेन्नईयिन की टीम पांच मैचों में आठ अंक के साथ पांचवें स्थान पर खिसक गई.
इसे भी देखें, डिविलियर्स और ग्रीम स्मिथ नस्लवाद को लेकर पूर्वाग्रह से ग्रसित आचरण के दोषी : रिपोर्ट
मुंबई टीम के हेड कोच डेस बकिंगम (Des Buckingham) ने कहा कि कौन सी टीम अभी अंकतालिका में किस स्थान पर है, इससे फर्क नहीं पड़ता लेकिन इस बात से फर्क पड़ता है कि कौन स टीम अंत में किस स्थान पर रहती है. उन्होंने साथ ही कहा कि उनकी टीम मैच दर मैच के बारे में सोचकर आगे बढ़ रही है. मुंबई ने अभी तक 6 में से अपना 1 मैच ही हारा है लेकिन दूसरे नंबर पर मौजूद जमशेदुर से वह 4 अंक ज्यादा हासिल कर चुकी है.
.
Tags: Football, Indian super league, ISL, Sports news
FIRST PUBLISHED : December 15, 2021, 23:27 IST