वास्को. केरल ब्लास्टर्स एफसी (Kerala Blasters FC) ने बुधवार को इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) फुटबॉल टूर्नामेंट में अपनी लगातार दूसरी जीत दर्ज की. केरल ब्लास्टर्स ने चेन्नईयिन एफसी को 3-0 से हराया. इसी के साथ केरल टीम अब आईएसएल (Indian Super League) की अंकतालिका में तीसरे स्थान पर पहुंच गई. मौजूदा सीजन की लगातार दूसरी हार के साथ चेन्नईयिन की टीम छठे स्थान पर खिसक गई है.

केरल ब्लास्टर्स को जॉर्ज परेरा डियाज ने 9वें मिनट में गोल दागकर बढ़त दिलाई. लीग के मौजूदा सीजन में डियाज का यह तीसरा गोल है. सहल अब्दुल समद ने 38वें मिनट में केरल की टीम की बढ़त को दोगुना कर दिया जबकि एड्रियन लुना ने 79वें मिनट में एक और गोल दागकर टीम की 3-0 से जीत सुनिश्चित की. चेन्नई टीम कुछ खास नहीं कर पाई और पूरे मुकाबले के दौरान उसका खाता भी नहीं खुल पाया.

इसे भी देखें, ISL के दूसरे फेज का शेड्यूल जारी, जानिए किस दिन से होगी मुकाबलों की शुरुआत

केरल के अब 12 अंक हो गए हैं और वह तीसरे नंबर पर है. उससे ऊपर दूसरे नंबर पर जमशेदपुर के भी 12 अंक हैं. वहीं, मुंबई सिटी एफसी 5 मैच जीतकर 15 अंकों के साथ टॉप पर काबिज है.केरल के हेड कोच इवान वुकोमानोविच ने जीत के बाद कहा कि उनकी टीम के खिलाड़ी मजबूत इरादों के साथ इस लीग में उतरे हैं और यही उनकी ताकत है.

कोच ने कहा, ‘फुटबॉल में कई चीजें होती हैं लेकिन मैं मानता हूं कि टीम की मेहनत और खुद पर भरोसा सबसे अहम है जो उन्हें मजबूत बनाता है. केरल टीम के खिलाड़ी मजबूत इरादो के साथ उतरे हैं. सकारात्मक होकर खेल रहे हैं. मैं अपनी टीम के प्रदर्शन से खुश हूं. मुझे गर्व है कि सभी खिलाड़ी किस तरह मैदान पर अच्छा कर रहे हैं.’

Tags: Football, Indian super league, ISL, Kerala, Sports news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *