हाइलाइट्स

दिल्‍ली के जंतर-मंतर पर पहलवानों से पुलिस की हाथापाई
दिल्‍ली पुलिस ने कहा- बिना इजाजत सामान ले जा रहे थे
विधायक सोमनाथ भारती और 2 अन्‍य को हिरासत में लिया

नई दिल्‍ली. अपनी मांगों को लेकर दिल्‍ली के जंतर-मंतर पर धरना दे रहे अंतरराष्‍ट्रीय स्‍तर के पहलवानों और दिल्‍ली पुलिस (Delhi Police) के बीच बुधवार रात करीब 11 बजे कहासुनी हो गई. इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें शोर-शराबे के बीच स्‍टार खिलाड़ी बजरंग पुनिया और पुलिसकर्मियों के बीच कहासुनी होती दिख रही है. पहलवानों का आरोप है कि बारिश के कारण धरना स्‍थल पर कुछ बेड मंगवाए थे, लेकिन पुलिस उन्‍हें लाने नहीं दे रही थी. उन्‍होंने दिल्‍ली पुलिस के जवानों के अभद्र व्‍यवहार और गालियां देने की शिकायत की है. दिल्‍‍‍‍ली पुलिस ने कहा कि बिना अनुमति के बेड्स मंगवाए गए थे और जब उन्‍हें रोका गया तो पहलवानों ने दिल्‍ली पुलिस के जवानों के साथ हाथापाई की.

बजरंग पुनिया ने कहा कि पुलिस हमें मार रही है, गालियां दे रही है, महिला पहलवानों से बदसलूकी कर रही है लेकिन वह बृजभूषण के खिलाफ कोई एक्‍शन नहीं ले रही. मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि अपनी मांगों को लेकर धरना दे रहे पहलवानों के लिए फोल्‍डेड बेड आए थे ताकि वे बारिश से बच सकें. जब इन बेड्स को धरना स्‍थल पर पहुंचाने की बारी आई तो दिल्‍ली पुलिस के जवानों ने आपत्ति ली और उन्‍हें रोक दिया. इस बीच आम आदमी पार्टी के विधायक सोमनाथ भारती ने कहा है कि दिल्‍ली पुलिस ने पहलवानों के साथ बदसलूकी की है और ऐसा रवैया बिलकुल गलत है.

आपके शहर से (दिल्ली-एनसीआर)

राज्य चुनें

दिल्ली-एनसीआर

राज्य चुनें

दिल्ली-एनसीआर

Tags: Bajrang punia, Delhi police, Jantar Mantar, Wrestler

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *