बार्सिलोना. बार्सिलोना और रीयाल मैड्रिड (Barcelona vs Real Madrid) के बीच खेले गए वीमंस चैंपियंस लीग के मैच में एक बड़ा कीर्तिमान रचा गया. चैंपियंस लीग के क्‍वार्टर फाइनल मैच को देखने के लिए रिकॉर्ड 91 हजार से ज्यादा दर्शक नोउ कैंप स्टेडियम में पहुंचे, जो एक विश्‍व रिकॉर्ड बन गया है. इससे पहले महिला मैच देखने के लिए दर्शकों की इतनी अधिक संख्‍या 1999 के दौरान देखी गई थी.

पहले यह रिकॉर्ड अमेरिका और चीन के बीच 1999 वर्ल्‍ड कप फाइनल के नाम था. उस मैच के दौरान रोज बाउल स्टेडियम में 90 हजार 185 दर्शक मौजूद थे. बार्सिलोना ने घरेलू दर्शकों का भी जीत के साथ आभार किया. टीम ने घरेलू दर्शकों के सामने 52 के अंतर से इस मुकाबले को जीता.

Tags: Barcelona FC, Football, Real Madrid

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *